India Pakistan War Hero: बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्टी ने जिस सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान का किरदार निभाया था. उनका निधन हो गया. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के असली हीरो का नाम भैरो सिंह था, इन्हीं के ऊपर फिल्म बॉर्डर बनी थी. भैरो सिंह को साल 1971 की लड़ाई का नायक कहा जाता है. वह अपनी बहादुरी के दम पर दुश्मन के सैनिकों पर काल बनकर टूट पड़े थे.


भैरो सिंह साल 1987 में सीमा सुरक्षा बल से रिटायर हुए थे. सीने में दर्द और बुखार के चलते उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी जवाब देते हुए हराया था. 16 दिसंबर को हासिल हुई इस विजय के चलते इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं.


भैरो सिंह के निधन के खबर के बाद बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने खुद ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही बीएसएफ ने भी ट्वीट किया कि डीजी बीएसएफ और सभी रैंकों ने 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध के नायक भैरों सिंह, नाइक (सेवानिवृत्त), के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बीएसएफ उनकी निडरता, बहादुरी, साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण को सलाम करता है. प्रहरी परिवार इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है.






 


पीएम ने फोन कर जानकारी ली थी


गौरतलब है कि भैरो सिंह जब अस्पताल में भर्ती थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. इसके साथ ही भैरो सिंह के AIIMS में भर्ती होने पर अस्पताल प्रशासन ने उनका निशुल्क इलाज किया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.


1972 में मिला था सेना पदक


भैरों सिंह राठौड़ की दिखाई वीरता के लिए उन्हें 1972 में सेना पदक मिला. राठौड़ को कई अन्य सैन्य सम्मानों और असैन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल दिसंबर में जैसलमेर में राठौड़ से मुलाकात की थी, जब वह बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के लिए सीमावर्ती शहर गए थे. 


 






वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में भैरों सिंह राठौड़ की भूमिका सुनील शेट्टी ने निभाई थी.


ये भी पढ़ें: श्रीलंका-पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की इकोनॉमी खस्ता क्यों हुई?