अब एशिया में इंडोनेशिया कोरोना का नया एपीसेंटर बनता जा रहा है, जानिए डराने वाले आंकड़े
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. यह एशिया का नया कोरोना हब बन गया है. यहां एक दिन में उतने कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जितने बीते महीनों में भारत में मिला करते थे.
![अब एशिया में इंडोनेशिया कोरोना का नया एपीसेंटर बनता जा रहा है, जानिए डराने वाले आंकड़े Indonesia is becoming the new epicenter of Corona in Asia know details अब एशिया में इंडोनेशिया कोरोना का नया एपीसेंटर बनता जा रहा है, जानिए डराने वाले आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/20920861dd3736f583d7de93eeb40099_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहां भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान की स्थिति पैदा हो गई है. बुधवार को इंडोनेशिया में 54,517 नए कोविड-19 केस मिले. यह इंडोनेशिया में एक दिन के सर्वाधिक मरीज का रिकॉर्ड है मामलों के तेजी से बढ़ने की वजह से इंडोनेशिया एशिया का नया कोरोना हब बन गया है.
इंडोनेशिया विश्व का चौथा सर्वाधिक आबादी वाला देश है. देश की कुल आबादी 27 करोड़ से ज्यादा है. यहां एक दिन में उतने कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जितने बीते महीनों में भारत में मिला करते थे. यदि संक्रमण का यह तेज दौर जारी रहा तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. बीते शनिवार को जारी हुई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की एक करोड़ से ज्यादा आबादी में से आधी आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है. वहां बीते सप्ताह आपात लॉकडाउन लगाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री बूदी सादिकिन ने कही ये बड़ी बात
अधिकारियों का कहना है कि जल्द हालात काबू में नहीं आए तो देश की स्वास्थ्य व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है. यदि समय रहते कोरोना के मामलों को कण्ट्रोल नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्री बूदी सादिकिन ने कहा कि देशभर में अभी भी कई अस्पतालों में बेड खाली हैं लेकिन डेल्टा वेरिएंट के प्रकोप की वजह से कई प्रांतों में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा हैं. जापानी अखबार निक्केई एशिया के मुताबिक इंडोनेशिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के 47,899 नए मामले सामने आए. वहीं, सोमवार को 40,427 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)