G20 Summit 2023: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग पंगारेप शनिवार (9 सितंबर) को अपनी पत्नी के साथ आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. ताजमहल की सैर करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. बता दें कि राष्ट्रपति विडोडो अपने परिवार के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय भारत में हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर यमुना नदी के तट स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत की यात्रा का आनंद लेते हुए केसांग पंगारेप का वीडियो शेयर किया है. एएनआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बेटे केसांग पंगारेप और उनकी पत्नी एरिना गुडोनो ने उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल का दौरा किया."
बैकग्राउंड में दिख रहा ताज महल
वीडियो की शुरुआत में केसांग पंगारेप को अपनी पत्नी एरिना गुडोनो के साथ एक बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके बैकग्राउंड में ताजमहल दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को करीब 10,000 लाइक्स मिले
वीडियो कुछ घंटे पहले ही पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा पोस्ट को करीब 10,000 लाइक्स मिले चुके हैं.
लोगों ने किए कमेंट
लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए. एक एक्स यूजर ने लिखा, ''बहुत बढ़िया. प्यारी जोड़ी.'' एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ''बहुत प्यारे दिख रहे हो. भारत से प्यार.''
जी20 ट्रोइका में शामिल है इंडोनेशिया
बता दें कि वर्तमान में इंडोनेशिया जी20 की ट्रोइका में शामिल है. ट्रोइका का मतलब इस समूह की अध्यक्षता के क्रम से है. भारत से पहले जी20 समूह की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास थी. भारत के बाद इसकी अध्यक्षता ब्राजील के पास होगी. यानी ट्रोइका में इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील शामिल हैं.