रमजान के दौरान सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में पीएम मोदी, इस्तिकलाल मस्जिद का करेंगे दौरा
जकार्ता: पांच दिन के विदेश दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गए हैं. जकार्ता में मोदी का भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से निकलते ही मोदी मोदी के नारे भी लगे. बड़ी संख्या में भारतीय एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे. मोदी आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ शिखर सम्मेलन करेंगे और फिर इस्तिकलाल मस्जिद जाएंगे.
भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र का ये पीएम मोदी का पहला आधिकारिक दौरा है. दोनों नेता म्यूजियम लायांग लायांग ऑफ जकार्ता और काइट म्यूजियम ऑफ अहमदाबाद के पतंग महोत्सव का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. मोदी दक्षिणपूर्व एशिया के सबसे बड़े देश में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.
बता दें कि मोदी 31 मई को मलेशिया जाएंगे और फिर यात्रा के आखिरी चरण में सिंगापुर जाएंगे.I thank Indonesia's Indian community for the enthusiastic welcome Jakarta. pic.twitter.com/fqjgmcQHhs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2018
क्या है मोदी का आज का मुख्य कार्यक्रम?
- मोदी सुबह 9.05 बजे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात करेंगे.
- सुबह 11 बजे मोदी और जोको पतंग महोत्सव का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.
- मोदी सुबह 11.55 बजे इस्तिकलाल मस्जिद जाएंगे.
- दोपहर 3 बजे पीएम मोदी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में संबोधित करेंगे.