जकार्ता: पांच दिन के विदेश दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंच गए हैं. जकार्ता में मोदी का भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से निकलते ही मोदी मोदी के नारे भी लगे. बड़ी संख्या में भारतीय एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे. मोदी आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ शिखर सम्मेलन करेंगे और फिर इस्तिकलाल मस्जिद जाएंगे.


भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी


दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र का ये पीएम मोदी का पहला आधिकारिक दौरा है. दोनों नेता म्यूजियम लायांग लायांग ऑफ जकार्ता और काइट म्यूजियम ऑफ अहमदाबाद के पतंग महोत्सव का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. मोदी दक्षिणपूर्व एशिया के सबसे बड़े देश में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.


 




बता दें कि मोदी 31 मई को मलेशिया जाएंगे और फिर यात्रा के आखिरी चरण में सिंगापुर जाएंगे.

क्या है मोदी का आज का मुख्य कार्यक्रम?




  • मोदी सुबह 9.05 बजे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात करेंगे.

  • सुबह 11 बजे मोदी और जोको पतंग महोत्सव का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.

  • मोदी सुबह 11.55 बजे इस्तिकलाल मस्जिद जाएंगे.

  • दोपहर 3 बजे पीएम मोदी भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में संबोधित करेंगे.


इतना ही नहीं पीएम मोदी दोपहर 2.45 बजे जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और दोपहर 2.50 से 3 बजे के बीच प्रतिष्ठित व्यक्तियों और भारत के दोस्तों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी आज कम्यूनिटी इवेंट में भी शामिल होंगे. वहीं, शाम 5.25 बजे पीएम मोदी इस्ताना नेगारा पहुंचेंगे.  इसके बाद वह  इंडिया-इंडोनेशिया सीईओ फोरम में हिस्सा लेंगे. सीईओ द्वारा नेताओं को रिपोर्ट का प्रजेंटेशन भी होगा.

शाम 5.50 से 6.50 बजे के बीच इस्ताना नेगारा में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित भोज में शिरकत करेंगे. इसके बाद पीए मोदी होटल रिट्ज कार्लटन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.