इंदौर प्रशासन ने ढहाया प्यारे मियां का अय्याशी का अड्डा, महंगी शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान बरामद
यौन शोषण के आरोप में प्यारे मियां इस वक्त सलाखों के पीछे है. इंदौर नगर निगम, और जिला प्रशासन ने प्यारे मियां के आलीशान मकान के अवैध निर्माण को गिरा दिया.
इंदौर: इंदौर में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने आरोपी प्यारे मियां की संपत्ति आज पिर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रशासन की तरफ से लगातार मियां के आशियाने गिराए जा रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मियां का एक और ठिकाने को तोड़ा है. इस दौरान वहां से कई कीमती शराब की बोतलें और कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं.
प्यारे मियां ने अय्याशी के लिए कई ठिकाने बनाए हुए थे पहले भोपास में उसके अड्डों को तोड़ा गया था. आज इंदौर में ये कार्रवाई की गई है.
#WATCH Madhya Pradesh: Municipal Corporation demolishes illegal construction at Indore premises of Pyare Miyan, who was arrested in July for running a sex racket. "Illegally constructed 2nd floor, balcony & back area was demolished today," says Zonal Officer Nagendra S Bhadoria pic.twitter.com/IWbf18y4h9
— ANI (@ANI) November 20, 2020
इस मामले को खुलासा तब हुआ था जब रातीबड़ थाना क्षेत्र में नशे की हालत में पांच लड़कियां मिली थीं. 14 से 17 साल की इन लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया था. काउंसिलिंग के दौरान इन लड़कियां ने हकीकत का खुलासा कर दिया था. इसमें कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था और कहा था कि इससे जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उसके बाद प्यारे मियां के कई आलीशान भवनों को तोड़ा गया था, साथ ही उसकी अधिमान्यता रद्द कर दी गई थी और उसे सरकारी आवास का आवंटन रद्द कर दिया गया था.