एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore LAW College Advertisement: 'हार्वे स्पेक्टर या जगदीश्वर मिश्रा? पसंद आपकी', इंदौर के लॉ कालेज का विज्ञापन वायरल
Indore News: इंदौर के इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज का विज्ञापन इस समय सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
LAW College Advertisment: इंदौर के लॉ कॉलेज का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस विज्ञापन को लेकर लोग कई तरह की बातें भी कर रहे हैं. इस लॉ कॉलेज ने एक अखबार के पहले पन्ने पर एक विज्ञापन छपवाया है. इस विज्ञापन में एक तरफ अक्षय कुमार की मूवी जॉली एलएलबी 2 की तस्वीर और दूसरे तरफ अमेरिकन सीरीज सूट के हीरो हार्वे स्पेक्टर की तस्वीर छपी थी.
काफी अजीब है विज्ञापन का कैप्शन
अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म जॉली एलएलबी 2 में एक वकील के किरदार को निभाया था. इस विज्ञापन का कैप्शन काफी अजीब दिया गया है. इसके कैप्शन में दोनों तरफ के तस्वीरों को तुलना करते हुए लिखा था कि " आप क्या बनना चाहते हैं,यह आपकी मर्जी है"
अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म जॉली एलएलबी 2 में एक वकील के किरदार को निभाया था. इस विज्ञापन का कैप्शन काफी अजीब दिया गया है. इसके कैप्शन में दोनों तरफ के तस्वीरों को तुलना करते हुए लिखा था कि " आप क्या बनना चाहते हैं,यह आपकी मर्जी है"
क्या कहता है विज्ञापन
बता दें कि यह फुल पेज विज्ञापन इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ का है. इसमें लिखे हुए टेक्सट को पढ़ने के लिए दो किरदारों की तस्वीरें हैं, "आप हार्वे स्पेक्टर या जगदीश्वर मिश्रा हो सकते हैं, पसंद आपकी है". हार्वे स्पेक्टर को अमेरिकन सीरीज 'सूट' से काफी पहचान मिली थी. उस सीरीज में वह एक महंगे वकील का किरदार निभाए थे. जबकि, जगदीश्वर मिश्रा लखनऊ के एक स्ट्रगलर वकील हैं, जो एक अनुभवी और चालाक वकील के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की हिम्मत करते हैं और उनसे वह केस जीत भी जाते हैं.
क्या कमेंट कर रहे हैं लोग
लॉ कॉलेज के इस विज्ञापन को लोग सोशल मीडिया पर डाल कर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि " मुझे भी अपने अंदर इंदौर के इस लॉ कॉलेज के जैसा कॉन्फिडेंस चाहिए"
एक यूजर्स ने भी इस विज्ञापन पर कमेंट करते हुए कहा कि भारत में केस लड़कर जीतना है तो जगदीश्वर मिश्रा जैसा ही वकील बनना पड़ेगा, लगता है इंदौर वालों ने जॉली एलएलबी 2 नहीं देखी है.
लॉ कॉलेज के इस विज्ञापन को लोग सोशल मीडिया पर डाल कर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि " मुझे भी अपने अंदर इंदौर के इस लॉ कॉलेज के जैसा कॉन्फिडेंस चाहिए"
एक यूजर्स ने भी इस विज्ञापन पर कमेंट करते हुए कहा कि भारत में केस लड़कर जीतना है तो जगदीश्वर मिश्रा जैसा ही वकील बनना पड़ेगा, लगता है इंदौर वालों ने जॉली एलएलबी 2 नहीं देखी है.
I want the confidence that Indore colleges have pic.twitter.com/SDLEsuv2R6
— Stuti (@BiyaniByKilo) October 5, 2022
पहले भी विज्ञापन को लेकर विवाद में पड़ चुके हैं
बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार हाल ही में एक गाड़ी के विज्ञापन को लेकर विवादों में पड़ गए थे. उस विज्ञापन पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि अक्षय कुमार का यह विज्ञापन दहेज प्रथा को बढ़ावा देता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion