नई दिल्ली: देश के 434 शहरों और नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे आज केंद्र सरकार ने जारी किए. स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश ने बाजी मारी है. रैंकिग में नंबर एक पर मध्यप्रदेश का शहर इंदौर है तो वहीं दूसरे स्थान पर भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है. साफ सफाई के मामले में दिल्ली की एनडीएमसी 7वें पायदान पर है. लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर यानि सबसे गंदा शहर यूपी का गोंडा है.


लोगों ने माना- स्वच्छ भारत अभियान का असर पड़ा
इन शहरों का चयन अस्पतालों में सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सार्वजनिक शौचालयों में सफाई की व्यवस्था और समेत कई दूसरे मापदंड के आधार पर किया गया था. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले साल की तुलना में अधिक साफ हुआ है.


सर्वे में 37 लाख लोगों ने फीडबैक दिया
सर्वे के मुताबिक 404 शहरों और नगरों 75 फीसदी आवासीय इलाकों में अधिक साफ सफाई देखी गई. इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका साफ-सुथरा बताया गया है. 118 शहरों को खुले में शौच से मुक्त बताया गया है. 37 लाख लोगों ने इस स्वच्छता सर्वक्षण में हिस्सा लिया और अपना फीडबैक दिया.


यूपी में वाराणसी अव्वल, चंडीगढ़ सबसे साफ राजधानी
यूपी में सबसे स्वच्छ शहर वाराणसी है जो कि 32वें स्थान पर है. गौरतलब है कि वाराणसी ने सफाई के मामले में लंबी छलांग लगाई है क्योंकि 2014 के सर्वे में वाराणसी का स्थान 418वां था और पिछले साल के 73 शहरों के सर्वेक्षण में वाराणसी के नम्बर 73 में से 65वां था. गोरखपुर का स्थान 314वां तो वहीं लखनऊं का स्थान 269वां है. चंडीगढ़ को सबसे साफ राजधानी का पुरस्कार मिला जो कि ओवरआल रैंकिग में 11वें स्थान पर है.


स्वच्छ शहरों में गुजरात आगे, गंदे शहरों में यूपी
सफाई व्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में अच्छा सुधार आया है इसलिए इन राज्यों को 'मूवर्स एंड शेकर्स " कहा गया है. गुजरात में राजकोट को छोड़तक बाकी सभी शहरो ने सफाई व्यवस्था में सुधार किया है. टॉप 50 स्वच्छ शहरो में सबसे ज्यादा 12 शहर गुजरात से, 11 शहर मध्यप्रदेश से और आंध्रप्रदेश से 8 शहर शामिल हैं. सबसे गंदे 50 शहरों में 25 शहर या नगर उत्तरप्रदेश से हैं.


सर्वे में शामिल टॉप 10 गंदे शहर




  1. गोंडा (सबसे गंदा शहर)

  2. भुसावल

  3. बगहा

  4. हरदोई

  5. कटिहार

  6. बहराइच

  7. मुक्तसर

  8. अबोहर

  9. शाहजहांपुर

  10. खुर्जा