Indresh Kumar On Parliament controversy: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की मुद्दा जोरों पर है. वहींं इस विवाद पर बीजेपी को आरएसएस का साथ मिल रहा है. संसद की घटना को लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. वाराणसी पहुंचे इंद्रेश कुमार ने कहा है कि संसद में हुई धक्का मुक्की के लिए विपक्ष जिम्मेदार है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष ने जिस तरह गृहमंत्री के बयान पर भड़काने की कोशिश की उसी की वजह से हिंसा का जन्म हुआ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्ष से कहूंगा स्तर विहीन राजनीति न करे. 


इंद्रेश कुमार ने कहा कि संसद में जो हुआ वो राहुल के नेतृत्व में इंडी गठबंधन को भुगतना पड़ रहा है. विपक्ष ने जो बोया है वो काटना पड़ रहा है. भाजपा को लेकर इंद्रेश कुमार ने कहा कि ये सच है कि बीजेपी ने बाबा साहेब का सम्मान किया. बीजेपी ने संविधान दिवस मनाया. कांग्रेस और कुछ पार्टियों के लिए आरएसएस को गाली देना फैशन बन गया है. आरएसएस देश के सम्मान के लिए काम करती है. 


यूसीसी और वक्फ को लेकर भी बोले RSS नेता


वहीं यूसीसी और वक्फ बोर्ड में संशोधन पर भी इंद्रेश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर कुछ लोग भ्रम फैला रहे है. भ्रम ये फैलाया गया कि आरएसएस और बीजेपी वक्फ की संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है. सीएए के नाम पर भी देश में भ्रम फैलाया गया कि कागजों की जांच होगी, लेकिन विपक्ष का हथियार उन्हीं पर आकर टूट पड़ा. 99 फीसदी मुसलमान हिंदू धर्म से परिवर्तित हैं. इस वजह से पूजा स्थल को तोड़कर इबादत की जगह बना दी.


‘यूएन को बनाना चाहिए बांग्लादेश पर दबाव’


इतना ही नहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर इंद्रेश कुमार की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद होना चाहिए. मानव रक्षा के लिए यूएन को बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए. 


राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज


संसद में हुई धक्का मुक्की के बाद भाजपा की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कई धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है. इसको लेकर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है.


यह भी पढ़ें- Complaint Against Rahul Gandhi: अगर BJP की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ हुआ केस, दोषी पाए जाने पर कितने साल की सजा का है प्रावधान