Indresh Kumar: जिन्होंने राम का विरोध किया वो... जानें अब क्या बोले RSS के इंद्रेश कुमार
Indresh Kumar On PM Modi: चुनाव के नतीजों के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनकर नरेंद्र मोदी ने हैट्रिक लगाई. वहीं, चुनावी प्रदर्शन को लेकर बीजेपी की आलोचना भी हो रही है.
Indresh Kumar On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. इसको लेकर पार्टी के अंदर और आरएसएस में खींचतान देखने को मिली. इस बीच आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को वो बयान वायरल हो जाता है जिसमें वो ये कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि अहंकारी पार्टी को बहुमत न मिलना ईश्वर का न्याय है. अब उन्होंने कहा है कि राम भक्ति करने वाले सत्ता में आए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर अपने बयान पर, आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "देश का माहौल इस समय में बहुत स्पष्ट है, जिन्होंने राम का विरोध किया, वो सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं और तीसरी बार की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. देश उनके नेतृत्व में प्रगति करेगा लोगों में यह विश्वास है. हमें उम्मीद है कि यह विश्वास पनपेगा."
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले थे इंद्रेश?
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वो कहते हुए सुनाई पड़ते हैं, “इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की लेकिन इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया. आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिय. ये लोग इस चुनाव में वो नतीजे नहीं ला पाए जो लाने चाहिए थे. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा. यह राम जी की ही कृपा थी कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग राम जी कृपा को नहीं समझ पाए. शायद इसलिए जो शक्ति बीजेपी को इस चुनाव में मिलनी चाहिए थी, वो राम जी ने अहंकार के कारण रोक दी.”
आरएसएस ने किया बयान से किनारा
वहीं, आरएसएस ने इंद्रेश कुमार के अंहकार वाले बयान से किनारा कर लिया. संघ ने कहा कि उनका ये बयान आरएसएस का आधिकारिक बयान नहीं है, ये उनकी निजी राय है. आरएसएस नेता के इस बयान पर विपक्ष ने भी निशाना साधा. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि उन्होंने तो बिल्कुल सही बात कही है. बीजेपी के नेताओं में अहंकार नजर आता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi In G7 Summit: एक साल में पांचवीं बार हुई पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, देखें तस्वीरों में