नई दिल्ली: भारत ने सिंधु नदी जल समझौते के विभिन्न पहलुओं सिंधु नदी जल समझौते के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए पाकिस्तान में एक आगामी बैठक में अपनी भागीदारी को कमतर किया. भारत ने कहा कि यह सरकारी स्तर पर भारत-पाक वार्ता की बहाली नहीं है, जो पाक स्थित संगठनों द्वारा आतंकवादी हमलों को लेकर ठप हुई थी.


वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस महीने लाहौर में स्थायी सिंधु आयोग की बैठक होगी. जिसमें सिंधु जल संधि के क्रियान्वयन से संबंधित तकनीकी विषयों से निपटा जाएगा, किसी राजनीतिक पहलू से नहीं. भारत की भागीदारी से करीब छह महीने से पहले नई दिल्ली ने सीमापार के संगठनों के आतंकी हमलों के बीच समझौते पर बातचीत निलंबित करने का फैसला किया था.


अधिकारियों ने कहा कि आयोग साल 1960 से 112 बार मिला है. उन्होंने कहा कि आयोग में भारतीय प्रतिनिधि ने बैठक के लिए अपने पाकिस्तानी समकक्ष को न्यौता स्वीकार किया है. बैठक के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘आपसी सहजता वाली तारीखों और आपसी सहमति वाले एजेंडे पर आयुक्तों द्वारा काम किया जाता है और सरकार की इस संबंध में कोई भूमिका नहीं है.’’


वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा, ‘‘आयोग का राजनीतिक पहलू से कोई संबंध नहीं है और सरकार के रूख में कोई बदलाव नहीं है.’’