राहुल गांधी पर पहली बार बोले गौतम अडानी, कहा- उनको अपनी राजनीतिक पार्टी चलानी है, आवेश में आकर देते हैं मुझ पर बयान
Gautam Adani: राहुल गांधी को लेकर गौतम अडानी ने पहली बार टिप्पणी की. अडानी ने कहा कि राहुल गांधी देश के सम्मानित नेता हैं. वो भी देश की प्रगति चाहते हैं.
Gautam Adani commented on Rahul Gandhi: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स माने जाने वाले गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर सार्वजनिक तौर पर पहली बार टिप्पणी की. गौतम अडानी ने राहुल गांधी को देश का सम्मानित नेता बताया और कहा कि वह भी देश में प्रगति चाहते हैं. राहुल गांधी के 'तीखे' बयानों पर भी गौतम अडानी ने प्रतिक्रिया दी.
गौतम अडानी ने एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि मैं उनके स्टेटमेंट्स को पॉलिटिकल बयानबाजी से ऊपर नहीं मानता. अडानी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कहा, ''वह (राहुल गांधी) देश के सम्मानित नेता हैं. मैं देखता हूं कि वो भी देश की प्रगति चाहते हैं. कभी राजनीतिक आवेश में आकर राहुल मुझ पर बयान देते हैं, आरोप लगाते हैं..तो उनके बयानों को मैं पॉलिटिकल बयानबाजी से ज्यादा नहीं मानता.''
राहुल गांधी पर पहली बार बोले अडानी
पत्रकार के सवाल पर अडानी ने चुटकी लेते कहा कि मेरे को ऐसा लगता है कि राहुल गांधी की बात करके आप मेरा उनसे झगड़ा करवा देंगे, फिर एक बयान वह कल और देंगे. उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि वह एक सम्मानित नेता हैं. वह भी एक राजीनितक पार्टी चलाते हैं. ठीक है, उनकी विचारधारा की लड़ाई होती है और उसमें आरोप-प्रत्यारोप होता है. मैं तो सामान्य उद्योगपति हूं. मैं मेरा काम करता रहता हूं. वो अपनी राजनीति अपने हिसाब से करते हैं."
'देश के 22 राज्यों में हमारे ग्रुप का कारोबार'
इससे पहले गौतम अडानी ने मोदी सरकार से तवज्जो मिलने के आरोपों को सिरे से नकारा. उन्होंने कहा कि मेरा कारोबार देश के 22 राज्यों में फैला है, उन सभी (राज्यों) में बीजेपी का शासन नहीं हैं.
अडानी ने कांग्रेस नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लेकर कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निमंत्रण पर राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट में गया था. बाद में राहुल (गांधी) ने भी राजस्थान में हमारे निवेश की तारीफ की थी.
अडानी ने कहा, 'मेरी सफलता का राज कड़ी मेहनत है. मेरा कारोबार कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार के युग में आगे बढ़ा था और आज 22 राज्यों में फैला है."
इंडिया टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मेरी बिजनेस और प्रैक्टिकल लाइफ में केवल एक फॉर्मूला काम करता है, मेहनत, मेहनत, मेहनत."