जम्मू के सुंदरबनी में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी शहीद
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए. आतंकियों ने पिछले करीब 24 घंटे में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की है.
राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर के डडाल इलाके में आतंकियों के मूवमेंट की खबर के बाद से ही सुरक्षाबलों ने 29 जून से ही सघन सर्च ऑपरेशन कर रखा था. इसके बाद 8 जुलाई को सूचना की पुष्टि के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से फिर तलाशी की गई और डडाल के जगलों में देखा और चुनौती दी.
आतंकियों की तरफ से फायरिंग और ग्रेनेड फेंकने के बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए. उनके पास से दो एके-47 और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इस दौरान नायब सुबेदान श्रीजीत एम और सिपाही एम. जसवंत रेड्डी शहीद हो गए. अभी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था.