Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है. साल 2024 के इस चुनाव को बीजेपी अपने हाथ जाते हुए नहीं देखना चाहती लेकिन मुश्किलें भी बहुत हैं. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमले हो रहे हैं और विपक्ष आए दिन निशाना बना रहा है. तो वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के तरकश में तीन तीर ऐसे हैं जिससे उनकी नैया पार लगती दिख रही है.
जिस तरह गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार की हैट्रिक लगाई थी, उसी तरह केंद्र में प्रधानमंत्री रहते हुए हैट्रिक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, सरकार के कामकाज को लेकर इंडिया टुडे और सीवोटर का एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए गठबंधन को 284 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस वाले यूपीए गठबंध को 191 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह इस बार भी बरकरार है. सर्वे में पाया गया है कि पीएम मोदी के प्रदर्शन से 72 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं और मोदी सरकार ने सत्ता विरोध लहर को मात देने में कामयाबी हासिल की है.
कहां फंसा है पेंच?
सर्वे में सवाल किया गया कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी असफलता क्या है? इसके जवाब में 25 प्रतिशत लोगों ने प्राइस राइज, महंगाई को सबसे बड़ी असफलता बताया है. तो वहीं, 17 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को. इसके अलावा 8 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटना असफलता माना है.
मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता
इस सर्वे में 20 प्रतिशत लोग ऐसे रहे जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता माना है. इसके अलावा धारा 370 हटाने वाली श्रेणी में 14 प्रतिशत और राम मंदिर के निर्माण वाले वर्ग में 12 प्रतिशत लोग रहे.
ये भी पढ़ें: 2024 लोकसभा चुनाव: मायावती, अखिलेश और प्रियंका गांधी के लिए बहुत बुरी खबर लेकर आया सर्वे, पढ़ें ताजा आंकड़े