LDFs Convener E P Jayarajan Rage Against IndiGo: केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ( Left Democratic Front) के संयोजक (Convener) और सीपीआई-एम (CPI-M) के वरिष्ठ नेता ई. पी. जयराजन (E P Jayarajan) ने सोमवार को इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन्स को घटिया और गंदा कहा है. इस एयलाइन्स से उनकी नाराजगी उनके हवाई उड़ानों पर तीन हफ्ते के प्रतिबंध (Ban) को लेकर है. गौरतलब है कि उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस (YC) कार्यकर्ताओं से हाथापाई की थी. इस वजह से एयरलाइन्स ने उनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया.
जयराजन की इंडिगो को खरी-खोटी
इंडिगो के तीन हफ्ते के लिए अपने विमानों में चढ़ने पर प्रतिबंध लगाने के बाद सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता और केरल के एलडीएफ के कंवीनर ई पी जयराजन ने सोमवार को कहा, “यह (इंडिगो) एक गंदी और घटिया एयरलाइन है. मैं उनके विमान से यात्रा करने के बजाय पैदल जाऊंगा.” इंडिगो के खिलाफ सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता का ये विवादास्पद बयान एयरलाइन्स के उनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है. पिछले महीने एक उड़ान में उनके अनियंत्रित व्यवहार के मद्देनजर इंडिगो एयरलाइन्स ने उन्हें अगले तीन हफ्ते के लिए उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया था.
डीजीसीए की आंतरिक कमेटी ने लगाया बैन
गौरतलब है कि इंडिगो ने सीपीआई-एम (CPI-M) के वरिष्ठ नेता ई. पी. जयराजन (E P Jayarajan) के खिलाफ ये कार्रवाई एक महीने से भी अधिक वक्त बीत जाने के बाद की है. जयराजन के साथ ही इंडिगो ने युवा कांग्रेस-वाईसी (Youth Congress-YC) के दो कार्यकर्ताओं फरज़ीन मजीद (Farzeen Majeed) और नवीन कुमार (Naveen Kumar) पर भी बैन लगाया है. ये दोनों दो सप्ताह तक इंडिगो के विमानों में हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक जयराजन और दो वाईसी कार्यकर्ताओं पर एयरलाइन की तीन सदस्यीय आंतरिक समिति ने डीजीसीए (DGCA) ने ये प्रतिबंध लगाया है. उन पर ये प्रतिबंध अनियंत्रित (Unruly) यात्रियों के लिए बनाए गए नियमों के तहत लगाए गए हैं. इस समिति के 16 जुलाई के आदेश के तहत ये तीनों निर्धारित अवधि के लिए इंडिगो के विमान से देश के अंदर या हर यात्रा नहीं कर सकते हैं.
जयराजन का इंडिगो को जवाब
बैन के जवाब में जयराजन ने कहा, "मुझे लगता है, वे (इंडिगो) नहीं जानते कि मैं कौन हूं. जब विमान में जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा वाले सीएम विजयन के सवार होने पर भी एयरलाइन अपराधियों (वाईसी कार्यकर्ताओं) को यात्रा करने से नहीं रोक सकी. एयरलाइन को इन अपराधियों को टिकट जारी नहीं करना चाहिए था. मेरी वजह से वे सीएम तक नहीं पहुंच पाए. वास्तव में, कंपनी को मुझे अपराधियों को रोकने के लिए ईनाम देना चाहिए था. मुझ पर प्रतिबंध नागरिक उड्डयन नियमों के खिलाफ है. इसके बाद, मैं कभी भी इंडिगो के विमानों से उड़ान नहीं भरूंगा. ये गंदी और घटिया कंपनी है."
क्या है मामला
गौरतलब है कि बीते महीने 13 जून को जयराजन और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इंडिगो की उड़ान से कन्नूर (Kannur) से तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की यात्रा पर थे. इस दौरान फ्लाइट में ही युवा कांग्रेस-वाईसी (Youth Congress-YC) के कार्यकर्ताओं ने सीएम पिनाराई विजयन पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling Case) पर लगे आरोपों के चलते उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. तिरुवनंतपुरम में जयराजन को प्रदर्शनकारी वाईसी कार्यकर्ताओं को धक्का देते देखा गया. हालांकि बाद में पुलिस ने वाईसी के इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: