Elon Musk Wants To Be An Influencer: दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक और Tesla के CEO एलन मस्क को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग फॉलो कर रहे है. कई लोग तो एलन जैसा ही बनना चाहते हैं. वहीं एलोन भी अपने फॉलोअर्स को कभी निराश नहीं करते. वह आए दिन अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जनता के बीच कई सारी जानकारियां पहुंचाते रहते हैं.
हालांकि मस्क के एक ताजा ट्वीट ने लोगों को काफी हैरानी में डाल दिया है. दरअसल इलोन ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते इंफ्लुएंसर बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा, “मैं अपनी जॉब छोड़कर फुल टाइम इंफ्लुएंसर बनने के बारे में सोच रहा हूं.”
लोगों को प्रेरित करते हैं इंफ्लुएंसर
बता दें कि इंफ्लुएंसर का काम लोगों में पॉजिटिविटी फैलाते हुए उन्हें बेहतरी के लिए प्ररित करना है. वहीं सोशल मीडिया पर इलोन के इस ट्वीट ने तूफान मचा दिया है. कई यूजर उनके इस का सपोर्ट कर रहे हैं तो कई यूजर उनके इस ट्वीट पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं.
कौन है एलन मस्क
साउथ अफ्रीका में जन्मे मस्क दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैनों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है. वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिज़ाइनर हैं. 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई.