Gurugram H3N2: गुरुग्राम में सोमवार को टाइप-बी इन्फ्लुएंजा वायरस के दो मामले सामने आए हैं. इसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनकी उम्र 32 साल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वे फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीमों ने अब तक फ्लू जैसे लक्षणों वाले 156 लोगों का टेस्ट किया है और उनमें से तीन लोगों में इन्फ्लुएंजा पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से एक चार साल का बच्चा H3N2 से संक्रमित है.
वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इन्फ्लुएंजा चार तरह के होते हैं, ए (जिनमें से एच3एन2 एक सब टाइप है), बी, सी और डी. इससे संक्रमित किसी भी व्यक्ति को खासतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर मास्क पहनना चाहिए.
चार टाइप-बी इन्फ्लुएंजा के मामले
गुरुग्राम में अब तक चार टाइप-बी इन्फ्लुएंजा के मामले और एक एच3एन2 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा, "सोमवार को दो नए मामले सामने आए थे. वर्तमान में, एक 11 महीने की बच्ची को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है. बाकी के मरीज स्थिर हैं और वो होम आइसोलेशन में हैं. यादव ने कहा कि पांचवां मामला एक 56 साल के व्यक्ति में आया है, जो एक प्राइवेट अस्पताल में रिपोर्ट किया गया.
फ्लू के कारण कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी
डॉक्टरों के मुताबिक, इधर कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है और मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी, नियमित हाथों को धोते रहने का पालन करना चाहिए.
विशेषज्ञों का मनना है कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी फ्लू की वजह से हो रही है, जिसके कारण लोग कोरोना वायरस की जांच भी करवा रहे हैं. गुरुग्राम में सोमवार को 13 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 43 हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी है. हालांकि, सोमवार को चार मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोविड जांच के लिए 1,577 नमूने लिए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget Session: विधानसभा में CM केजरीवाल बोले- 'संविधान के ऊपर हमला...एलजी को बजट रोकने का कोई अधिकारी नहीं'