अगरतला/कोहिमा/शिलांग: तीन पूर्वोत्तर राज्यों... मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की आज कड़ी सुरक्षा के बीच गणना शुरू हो गई.
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. तीनों विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं और तीनों ही राज्यों में अलग अलग कारणों के चलते 59-59 सीटों पर मतदान हुआ. Assembly Election 2018 LIVE: त्रिपुरा में पलटी बाजी, चुनाव आयोग के मुताबिक BJP बहुमत की ओर

त्रिपुरा में माकपा प्रत्याशी की मौत हो गई. मेघालय में एक राकांपा प्रत्याशी एक विस्फोट में मारा गया. इन कारणों के चलते त्रिपुरा और मेघालय में एक एक सीट पर चुनाव रद्द करना पड़ा. नगालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ. नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान हुआ.

त्रिपुरा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तापस राय ने बताया कि सभी आठ जिलों के 20 उप संभागों में 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 59 मतगणना कक्षों में मतों की गिनती चल रही है. राय ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परिणाम आने की शुरूआत करीब पांच घंटे में हो सकती है. नगालैंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के 17 केंद्रों में 349 मेजों में मतों गिनती की व्यवस्था की गई है.

राज्य के अतिरिक्त सीईओ एन मोआ अइर ने पीटीआई को बताया कि नगालैंड में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में मतगणना की जा रही है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी 28 और लेफ्ट 16 सीटों पर आगे

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि सभी 13 मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.

नगालैंड चुनाव रूझान: एनपीएफ तीन, एनडीपीपी दो सीटों पर आगे

नगालैंड विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझान के मुताबिक सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) तीन जबकि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) दो सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक एनपीएफ लोंगखिम-चारे, चोझुबा और तुएनसांग सदर 1 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीपीपी को नोकसेन और कोहिमा नगर सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए गत 27 फरवरी को चुनाव हुए थे. एनडीपीपी के प्रमुख नेफियू रियो उत्तरी अंगामी 2 सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो गए, इसलिए सीट पर चुनाव नहीं लड़ा गया.

मेघालय विस चुनाव: कांग्रेस आठ, यूडीपी तीन सीटों पर आगे
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के अब तक के रूझानों के अनुसार, कांग्रेस आठ सीटों पर तथा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही हैं.
निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सोंगसाक सीट पर आगे चल रहे हैं. भाजपा, द पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और नेशनल पीपल्स पार्टी एक-एक सीट पर आगे हैं. दो सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

कुल 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एक प्रत्याशी आईईडी विस्फोट में मारा गया जिसकी वजह से एक सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया.