भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने के बाद एक्शन में सीबीआई, एंटीगुआ दूतावास से मांगी जानकारी
व्यवसायी और भगोड़े मेहुल चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
![भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने के बाद एक्शन में सीबीआई, एंटीगुआ दूतावास से मांगी जानकारी Information sought from CBI, Antigua Embassy in action after the disappearance of fugitive diamond trader Mehul Choksi भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने के बाद एक्शन में सीबीआई, एंटीगुआ दूतावास से मांगी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/27ca1ed2c8746d1bd888c75e41372129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की बात सामने आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो हरकत में आ गया है. एजेंसी ने एंटीगुआ दूतावास से संपर्क किया है और मेहुल चौकसी के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी है. सीबीआई ने मेहुल चोकसी के लापता होने की आधिकारिक पुष्टि की है. दरअसल माना जा रहा है कि एजेंसी उसके स्थान का पता लगाने के लिए इंटरपोल से सहायता भी मांग सकती है. इंटरपोल भगोड़ों को ट्रैक करने में प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करता है. वहीं इंटरपोल के एक बार रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद किसी व्यक्ति को किसी भी देश की पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. वहीं कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र के रॉयल पुलिस बल ने बताया है कि चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा में लापता हो गया है जहां वो जनवरी 2018 से रह रहा है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि चोकसी का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है.
नीरव मोदी और चोकसी पर चल रही सीबीआई जांच
जानकारी के मुताबिक मेहुल चोकसी और उसका भतीजा नीरव मोदी सरकार की संचालित पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग का इस्तेमाल करने के मामले में वांछित हैं. जबकि नीरव मोदी बार बार जमानत से इनकार करने के बाद लंदन की जेल में है. वहीं चोकसी ने 2017 में निवेश कार्यक्रम के जरिए नागरिकता का उपयोग करके एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. वहीं फिलहाल दोनों मोदी और चोकसी सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.
सीबीआई ने एंटीगुआ दूतावास से मांगी रिपोर्ट
मेहुल चोकसी के वकील ने भी दावा किया है कि वो लापता है. उन्होंने सोमवार शाम को जारी एंटीगुआ पुलिस के बयान का हवाला देते हुए कहा कि चोकसी को आखिरी बार शाम 05:15 बजे देखा गया था, जिसके बाद उसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा एंटीगुआ पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि मेहुल चोकसी का ठिकाना कल शाम 5:15 बजे से अज्ञात है. हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने चोकसी की मिशन रिपोर्ट पर एंटीगुआ दूतावास से ब्योरा मांगा है.
इसे भी पढ़ेंः
झारखंड सरकार की 'निःशुल्क कफन' की हो रही आलोचना, बीजेपी ने किया कटाक्ष
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)