देश में लगभग सभी जगहों पर कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है, और कई लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं अब वैक्सीन का दूसरा डोज भी 1 मार्च से दिया जा रहा है. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जायेगी. वहीं अब देश में कोरोना वैक्सीन की शुरूआत होने के बाद कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की कोरोना वैक्सीन का खर्च उठा रही है. इसी बीच आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस और सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर ने घोषणा की है कि वो अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों के कोविड वैक्सीन का पूरा खर्च उठाएंगी.
कंपनी के CEO ने दी जानकारी:
इन्फोसिस के सीओओ प्रवीण राव ने कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए हेल्थोकेयर प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप करने की संभावना तलाश रही है. साथ ही कहा कि वो अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे और वैक्सीन पर आने वाला खर्च कंपनी उठायेगी.
अन्य कंपनियां भी उठाएंगी वैक्सीन का खर्च:
सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर की इंडिया चेयरपर्सन रेखा मेनन ने भी कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों की वैक्सीन का पूरा खर्च उठाएगी. भारत में कंपनी के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप और आईटीसी ने भी कहा था कि वो अपने कर्मचारियों के कोविड 19 वैक्सीन का पूरा खर्च खुद ही उठाएंगी.
बतादें कि वैसे कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में फ्री है. तो वहीं निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये रखी गई है. जिसमें 150 रुपये वैक्सीन की कीमत और 100 रुपये एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज है.
इसे भी पढ़ेंः
भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के जारी हुए तीसरे चरण के नतीजे, 81 फीसदी असरदार वैक्सीन
पश्चिम बंगाल चुनाव: शुभेंदु अधिकारी की सीएम ममता बनर्जी को चुनौती, बोले- नंदीग्राम में हराऊंगा