इंफोसिस के नए CEO बने सलिल पारेख, MD का पद भी संभालेंगे
बता दें कि इससे पहले पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे. कंपनी ने कहा कि यू. बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो दो जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा.
नई दिल्ली: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल एस. पारेख को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. उनके कार्यकाल की शुरुआत दो जनवरी 2018 से होगी और उनका कार्यकाल दो साल का होगा.
बता दें कि अभी प्रवीण राव इंफोसिस के अंतरिम सीईओ हैं. 2 जनवरी को सलील एस. पारेख उनकी जगह कार्यकाल संभालेंगे. सलील के सीईओ बनने की जानकारी कंपनी की ओर के आज दी गई है.
Infosys announces the selection of Salil S. Parekh, as the new CEO and MD with effect from January 2nd, 2018. Read the press release here: https://t.co/Yl4JDQudSN Congratulations and welcome, Salil pic.twitter.com/RuhgpL58s3
— Infosys (@Infosys) December 2, 2017
इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने बताया, "हमें खुशी है कि सलिल इंफोसिस में सीईओ और एमडी (मैनेजिंग डायरेक्टर) के रूप में जुड़े हैं. उन्हें आईटी सेवा क्षेत्र का तीन दशकों का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है. उनका परफॉर्मेंस और मैनेजमेंट की क्षमता का सफल ट्रैक रिकार्ड है."
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पारेख इंफोसिस में आने से पहले कैपजेमिनी में कार्यरत थे. कंपनी ने कहा कि यू. बी. प्रवीण राव ने अंतरिम सीईओ और एमडी के पद से इस्तीफा दे दिया है, जो दो जनवरी, 2018 से प्रभावी होगा. वे मुख्य परिचालन अधिकारी और कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे.