अरबों की मालकिन Infosys की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की सब्जी बेचते तस्वीर वायरल, जानिए क्यों करती हैं ये काम
आईटी कंपनी इंफोसिस की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति का नाम आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण.
नई दिल्ली: आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति का नाम इस वक्त हर किसी की ज़ुबान पर है. क्योंकि आज दिनभर उनका नाम और उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल, सुधा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ ही लिखा जा रहा है कि वह एक दिन सब्जी की दुकान पर सब्जी बेचती हैं, जिससे वह इतनी अमीर होने के कारण आए अपने अहंकार को खत्म कर सकें.
सुधा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह एक सब्जी की दुकान पर बैठी हुई हैं. वायरल फोटो के बारे में कई लोगों का कहना है कि सुधा साल में एक दिन सब्जी बेंचती हैं. सुधा के बारे में अक्सर कहा जाता है कि अरबों की मालकिन होने के बावजूद वह बेहद साधारण तरीके से अपनी ज़िंदगी बिताती हैं. सुधा की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Every year Sudha Murthy, wife of founder Infosys, spends one year selling vegetables to get rid of Ego.
How one doesn’t let money change their values. pic.twitter.com/9MbkpZcVoc — Surbhi (@surbhig_) September 12, 2020
आइये जानें कौन हैं सुधा मूर्ती
सुधा मूर्ति आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन नायरण मूर्ति की पत्नी हैं. इसके साथ ही वह इस कंपनी की चेयरपर्सन भी हैं. इंफोसिस को इस मुकाम पर पहुंचाने में सुधा का भी अहम रोल रहा है. इसके साथ ही सुधा को लिखने का भी काफी शौक है. वह अब तक 92 किताबें लिख चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे बोले- राजनीति पर नहीं बोलूंगा, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें
दफ्तर के बाद अब कंगना के घर पर बीएमसी की नज़र, अवैध निर्माण को लेकर भेजा नोटिस