नारायण मूर्ति ने दामाद ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर कहा- हमें गर्व, विश्वास है करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Narayan Murthy On Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री होंगे. इसको लेकर उनके ससुर और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया सामने आई है.
![नारायण मूर्ति ने दामाद ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर कहा- हमें गर्व, विश्वास है करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन Infosys Founder Narayan Murthy Congratulate his Son in law Rishi Sunak to be PM Of Britain नारायण मूर्ति ने दामाद ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम चुने जाने पर कहा- हमें गर्व, विश्वास है करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/12bde09212e227e13b7a4f290941802e1666669822527426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Britain New Prime Minister: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Muthy) ने अपने दामाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.’’ सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व पद की दौड़ में जीत हासिल की और अब वह ब्रिटेन (Britain) के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनने को तैयार हैं.
मूर्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को ईमेल के माध्यम से दी गई अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘ऋषि को बधाई. हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’’
NR Narayana Murthy, Infosys founder & father-in-law of Britain's next PM Rishi Sunak: "Congratulations to Rishi. We are proud of him and we wish him success. We are confident he will do his best for the people of the United Kingdom."
— ANI (@ANI) October 25, 2022
(File pics) pic.twitter.com/ARqmSIICDf
नारायण मूर्ति की बेटी से की ऋषि ने शादी
एक फार्मासिस्ट मां और डॉक्टर पिता के बेटे सुनक की शिक्षा इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक विनचेस्टर और फिर ऑक्सफोर्ड में हुई थी. उन्होंने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक कंपनी में तीन साल काम किया और बाद में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड से एमबीए किया, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई. उन्होंने 2009 में अक्षता से शादी की और दंपति की दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.
ऋषि सुनक ने दिखाई भारतीयता की झलक
ऐसे कई मौके आए जब सुनक की 'भारतीयता' झलकी है और उन्होंने जाहिर किया है कि उनका दिल भारत में बसता है. उत्तरी लंदन में कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (सीएफआईएन) डायस्पोरा संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था. वहां ऋषि सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत- "नमस्ते, सलाम, केम छो और किड्डा" जैसे पारंपरिक अभिवादन के शब्दों को चुनकर किय़ा. यहां तक कि उन्होंने अपने भाषण में हिन्दी में कहा था कि 'आप सब मेरे परिवार हो.'
ये भी पढ़ें: Rishi Sunak: दादा-दादी ने छोड़ा था देश, ब्रिटेन के PM बन ऋषि सुनक ने रचा इतिहास, जानें उनके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)