Infosys Founder Narayan Murthy Delhi Experience: देश की दिग्गज आईटी कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति ने देश की राजधानी दिल्ली के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन का उदाहरण देते हुए इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने मंगलवार (21 फरवरी) को कहा कि दिल्ली आना उन्हें अनकंफर्टेबल लगता है कि क्योंकि ये एक ऐसा शहर है जहां पर सबसे ज्यादा अनुशासनहीनता है.


ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के स्थापना दिवस पर मूर्ति ने कहा कि दिल्ली में लोग ट्रैफिक रूल्स की परवाह नहीं करते हैं. रेड लाइट पर कुछ देर रुकने तक का सब्र नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता को सामुदायिक संपत्ति का उपयोग निजी संपत्ति से भी बेहतर ढंग से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे सार्वजनिक शासन में झूठ, फरेब से बचा जा सकेगा.


नारायण मूर्ति ने दिया उदाहरण


उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली आने पर मुझे वास्तव में बहुत असुविधा होती है क्योंकि यह एक ऐसा शहर है जहां अनुशासनहीनता सबसे ज्यादा है. मैं उदाहरण देकर समझाता हूं. कल मैं हवाई अड्डे से आ रहा था, लाल बत्ती पर इतनी सारी कारें, बाइक और स्कूटर बिना कोई परवाह किए ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे थे.’’ मूर्ति ने कहा, ‘‘हम आगे बढ़ने के लिए अगर एक या दो मिनट का इंतजार तक नहीं कर सकते तो बताइये क्या ये लोग पैसा सामने होने पर रुकेंगे? बिलकुल नहीं.’’ उन्होंने कॉरपोरेट जगत में सही मूल्यों के विकास पर भी जोर दिया.


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर मूर्ति


इन्फोसिस के संस्थापक ने कहा, ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने सहायक टेक्नोलॉजी की भूमिका में आकर हमारे जीवन को आसान बनाया है. मेरे खयाल से यह मानना गलत है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की जगह ले सकती है, इंसान ऐसा होने नहीं देगा क्योंकि उनके पास दिमाग की ताकत है. हम जानते हैं कि कोई भी कंप्यूटर बच्चे के दिमाग की बराबरी नहीं कर सकता, कई बार इस बारे में प्रयोग हो भी चुके हैं.’’ उन्होंने कहा कि इंसान का दिमाग हमेशा एक कदम आगे ही रहता है.


ये भी पढ़ें: Delhi-Noida Traffic: इस रूट पर फिर लगा लंबा ट्रैफिक जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर नहीं तो हो सकते हैं परेशान