दो दिग्गजों की छू लेने वाली तस्वीर: नारायणमूर्ति ने टाईकॉन लाइफटाइम अवॉर्ड देने के बाद रतन टाटा के छुए पैर
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दिग्गजों की विनम्रता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. रतन टाटा ने लिखा कि मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. नारायणमूर्ति के हाथों सम्मान पाकर मैं भाव विभोर हूं.
![दो दिग्गजों की छू लेने वाली तस्वीर: नारायणमूर्ति ने टाईकॉन लाइफटाइम अवॉर्ड देने के बाद रतन टाटा के छुए पैर Infosys owner Narayan Murthy touching Ratan Tata feet, video gone viral दो दिग्गजों की छू लेने वाली तस्वीर: नारायणमूर्ति ने टाईकॉन लाइफटाइम अवॉर्ड देने के बाद रतन टाटा के छुए पैर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/30162850/ratan-tata.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नारायणमूर्ति टाटा कंपनी के सर्वेसर्वा रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जवाब में रतन टाटा ने भी नारायणमूर्ति की विनम्रता को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी का हिस्सा बनाया है. उन्होंने लिखा, “मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. नारायणमूर्ति के हाथों सम्मान पाकर मैं भाव विभोर हूं.”
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दिग्गजों की विनम्रता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ होने लगी. दोनों की आत्मीयता और सादगी के किस्से सामने आने के बाद जीतबोनी नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया, “हम सभी भारतीयों के लिए सबक, भारत के दो महान सपूत कामयाबी में एक से बढ़कर एक, फिर भी इतने विनम्र. मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता हूं. इसलिए नहीं कि टीवी पर जो कुछ दिखाया जाता है.”
A lesson for us all INDIANS, 2 great sons of our motherland, exceeding eachother in achievements , and yet so humble . Proud of my indianness bcoz of people like them , and not by what we see in TV nowadays
— jitendra hazarey (@jitbony) January 29, 2020
दूसरे ट्वीटर यूजर ने लिखा,”दोनों शख्स बहुत ही तारीफ के काबिल हैं. जिन्होंने भारतीय अंदाज में एक दूसरे का अभिवादन किया.” दरअसल टाईकोन मुंबई के 11वें एडिशन के कार्यक्रम में रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस मौके पर उद्योग जगत की दोनों हस्तियां मौजूद थीं. रतन टाटा को सम्मानित करने के बाद नारायणमूर्ति ने उद्यमियों को सलाह देते हुए कुछ जरूरी टिप्स भी दिये. उन्होंने उनसे कारोबार के क्षेत्र में ईमानदारी, शुचिता, नैतिकता को बनाए रखने की आशा की.
ये ATM कार्ड 31 जनवरी के बाद हो जाएंगे बंद, जानें कैसे बच सकते हैं आप परेशानी से
यूपी में पीएफआई के बैंक खातों को खंगालने में जुटी ईडी, सीएए प्रदर्शन के दौरान 90 बार पैसे निकाले गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)