बेंगलुरू : कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल से अपने तीन वर्षीय पुत्र का शव दो पहिया पर ले जाने वाले एक असमी व्यक्ति के वीडियो फुटेज वायरल हो गई है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से लोगों में नाराजगी है. एक सुर में इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें : घिनौना काम करने के बाद भी बाज नहीं आ रहा पाक, अब दी है गीदड़भभकी
सुनिश्चित हो कि शवों को एंबुलेंस में सही तरीके से घर ले जाया जाए
इसके साथ ही लोगों की मांग है कि यह सुनिश्चित हो कि शवों को एंबुलेंस में सही तरीके से घर ले जाया जाए. गौरतलब है कि दुखी पिता असम का रहने वाला एक श्रमिक है. वह अपने पुत्र का शव एक दो पहिया वाहन पर लेकर गया. उसके पुत्र को अनेकल सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी से बातचीत के बाद परिवार ने किया शहीद प्रेमसागर का अंतिम संस्कार
एक सड़क दुर्घटना के बाद अपने पुत्र को अस्पताल लेकर आया था
व्यक्ति रविवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद अपने पुत्र को अस्पताल लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे को किसी अज्ञात वाहन सवार ने रविवार को अनेकल में कापरुर गेट के पास टक्कर मार दी थी. उसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.