जम्मू: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए जम्मू जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. इसके तहत जम्मू प्रशासन शहर के करीब 50,000 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्टिंग करेगा.


इस अभियान को जम्मू प्रशासन की दर्जनों टीमें पूरा करेंगी
अपनी तरह के पहले प्रयास में जम्मू प्रशासन ने शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी दफ्तरों, बैंको और सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में काम कर रहे लोगों और आम जनता के लिए सामूहिक करोना टेस्ट करने का अभियान छेड़ दिया है. इस अभियान को जम्मू प्रशासन की दर्जनों टीमें पूरा करेंगी जो जम्मू शहर के करीब 50,000 लोगों को एक हफ्ते में टेस्ट करेंगे.


इस पहल का मकसद करोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग करना है
जम्मू प्रशासन के मुताबिक इस कवायद का मकसद करोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग करना है. इस अभियान के दौरान जम्मू जिला प्रशासन ने पुलिस को भी हिदायत दी है कि वह इन टीमों के साथ रहे ताकि किसी तरह की विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके.


इसके साथ ही जम्मू प्रशासन ने सभी चीफ मेडिकल ऑफिसर को कहा है कि वह इस सैंपलिंग के लिए न केवल मेडिकल स्टाफ बल्कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट भी मुहैया करवाए.



दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.43 करोड़ पहुंची, 24 घंटे में आए 2.71 लाख मामले, 6308 की मौत


देश में पिछले 24 घंटों में आए रिकॉर्ड 75 हजार नए मामले, अबतक 60 हजार लोगों की मौत