(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ink Attack: मंत्री के बेटे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की के ऊपर फेंकी गई इंक, BJP ने कहा- निष्पक्ष हो जांच
Ink Attack: पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी तो दो लड़कों ने मुझपर कुछ फेंका और भाग गए. बीजेपी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
Ink Attack: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 23 साल की महिला पर दिल्ली में बीते शनिवार दो युवक स्याही फेंककर भाग गए थे. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह मामला शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की जांच जारी है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ( Union Minister Gajendra Singh Shekhawat ) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार को इस तरह के हाई-प्रोफाइल मामले में बहुत संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पूरे मामले की जांच निष्पक्ष करनी चाहिये, क्योंकि यह एक लड़की की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पीड़िता को धमकाया जा रहा है वह गलत है. निश्चित तौर पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या है मामला
राजस्थान (Rajasthan) में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे के खिलाफ रेप केस दर्ज कराने वाली पीड़िता पर हमला हुआ है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शनिवार रात को दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में ऑटो से आए दो युवकों ने मुझपर केमिकल डाला और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. हालांकि शाहीन बाग थाना पुलिस ने बताया है कि पीड़िता पर नीले रंग की इंक फेंकी गई थी.
मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी पीड़िता- पुलिस
पुलिस ने बताया है कि शनिवार को को पीसीआर पर कॉल आई कि कुछ बदमाशों ने एक लड़की पर कुछ फेंका और भाग गए. इस मामले में पीड़िता ने बयान दिया कि जब मैं अपनी मां के साथ कालिंदी कुंज रोड के पास चल रही थी तो दो लड़कों ने मुझपर कुछ फेंका और भाग गए. एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसकी गहन जांच की गई. यह पदार्थ नीली इंक जैसा दिखता है. मामले में थाना शाहीन बाग में धारा 195ए/506/323/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Prophet Muhammad: AIMIM सांसद के नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग वाले बयान से ओवैसी ने किया किनारा, कहा- 'ये पार्टी का स्टैंड नहीं'
Prophet Controversy: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ीं, बंगाल में भी केस दर्ज, इन शहरों में पहले से दर्ज है मामले