नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के मुंह पर स्याही फेंकी गई. मिलिंद गुर्जर नाम के युवक ने हार्दिक के मुंह पर स्याही फेंकी. इसके बाद हार्दिक पटेल के समर्थकों ने मिलिंद की पिटाई कर दी. उसे उज्जैन पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मिलिंद गुर्जर, हार्दिक पटेल के मध्य प्रदेश दौरे से नाराज था.


स्याही फेंकने की घटना के इल्जाम हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर लगाया. हार्दिक ने ट्वीट किया, "मुझ पर स्याही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया. स्याही फेंकने वालों को हमने माफ़ किया, लड़ाई हमारी जारी है. गोलियों से नहीं डरता तो स्याही से कैसे डरूँगा?''


उन्होंने आगे लिखा, "मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है. मेरे जैसा व्यक्ति अगर सलामती नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा.'' हार्दिक पटेल के आरोपों पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.