Ink Thrown At Naveen Patnaik Private Secretary: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन और पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा पर एक शख्स ने स्याही फेंक दी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शनिवार (19 अगस्त) को सत्यबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने 2000 बैच के आईएएस अधिकारी वीके पांडियन के ऊपर स्याही फेंकी.
यह घटना उस समय हुई जब पांडियन पुरी जिले के सत्यबाड़ी इलाके में उत्कलमणि गोपबंधु स्मृति महाविद्यालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. दोनों अधिकारियों पर कथित तौर पर स्याही फेंकने वाले शख्स की पहचान हो चुकी है. वह सत्यबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कनास ब्लॉक के हरिपुर गांव का निवासी है और उसका नाम भास्कर साहू है. फिलहाल पुलिस ने साहू को हिरासत में ले लिया है.
स्याही लगी शर्ट पहनकर लोगों से मिले पांडियन
स्याही फेंके जाने की घटना के तुरंत बाद वीके पांडियन लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान वह स्याही लगी सफेद शर्ट पहनकर लोगों से मिलते रहे और उनकी शिकायतें सुनते रहे. इससे पहले सीएम के निजी सचिव ने पुरी जिले के कई क्षेत्रों का दौरा किया.
'राजनीतिक उद्देश्य से फेंकी स्याही'
इस बीच सत्यबाड़ी से बीजू जनता दल (BJD) के विधायक उमाकांत सामंत्रे ने आरोप लगाया कि साहू भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थक है और उसने राजनीतिक उद्देश्य से पांडियन पर स्याही फेंकी है. हालांकि, बीजेपी ने सामंत्रे के आरोपों को नकार दिया है.
बीजेपी ने आरोपों को नकारा
इस घटना को लेकर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम पांडियन की यात्रा का विरोध करते हैं. हालांकि, हमने यह नहीं किया. हम कोई भी काम खुलेआम सूचना देकर करते हैं. हमारी पार्टी का कोई भी शख्स इस स्याही फेंकने की घटना में शामिल नहीं है."
पहले भी किया था विरोध का सामना
पांडियन लोगों की शिकायतें सुनने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर पूरे ओडिशा का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले भी विभिन्न स्थानों पर उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया था. इतना ही नहीं उन पर अंडे भी फेंके गए थे.