नई दिल्लीः इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आए हैं. जिसके बाद से ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद में लगे दिख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की है.
ओम प्रकाश चौटाला ने तेज की तीसरे मोर्चे की कवायद
बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात के दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने तीसरे मोर्चे पर चर्चा की है. खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि ओम प्रकाश चौटाला तीसरा मोर्चा बनाने के लिए लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. ओम प्रकाश चौटाला के तीसरे मोर्चे की कवायद के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार और JDU नेता के सी त्यागी ने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी.
ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात
कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मोर्चे की कवायद में लगे ओम प्रकाश चौटाला जल्द ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में कहा था कि ममता बनर्जी से उनके पारिवारिक संबंध है और वह बीजेपी को हराने के लिए उनके साथ तीसरे मोर्चे पर काम कर सकते हैं.
25 सितंबर को हरियाणा में होगा बड़ा आयोजन
हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला अपने पिता पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की जयंती के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा में बड़ा आयोजन करने की तैयारी में हैं. जिस दौरान वह तीसरे मोर्चे का गठन करने का एलान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
विपक्ष के आरोपों पर राज्यसभा सचिवालय ने कहा- सदन में हंगामे के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मियों में कोई बाहरी नहीं था