Lok Sabha Election: INLD की रैली में लगेगा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, नीतीश कुमार और शरद पवार समेत ये रहेंगे मौजूद
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की रविवार को होने वाली रैली में शरद पवार, सीएम नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला सहित कई विपक्षी नेता शामिल होंगे.
INLD Rally: हरियाणा के फतेहाबाद में 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की एम. के. कनिमोझी समेत विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे.
जेडीयू के प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सीताराम येचुरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता बीरेंद्र सिंह भी पूर्व उप प्रधानमंत्री और इनेलो के संस्थापक देवी लाल की जयंती पर आयोजित की जा रही रैली में शामिल होने को राजी हो गए हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा के सदस्य एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल भी रैली में शामिल होंगे.
'ऐतिहासिक बैठक होगी'
प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक बैठक होगी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों की एकजुटता प्रदर्शित करेगी.’’ INLD के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और तेलुगू देशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य बड़े क्षेत्रीय नेताओं को जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में लगा है, हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर सभी एक साथ हो जाएंगे तो बीजेपी को 50 सीटों पर समेट देंगे.
यह भी पढ़ें-