(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वंदे भारत मिशन: श्रीलंका में फंसे 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु पहुंचा INS जलाश्व
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को भारत लाने के लिए नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतू शुरू किया है. ऑपरेशन समुद्र सेतू के तहत नौसेना कई देशों से भारतीयों को अलग-अलग जहाजों में स्वदेश वापस ला रही है.
नई दिल्लीः वंदे भारत मिशन के तहत समुद्री रास्ते से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान में लगे भारतीय जल सेना के आईएनएस जलाश्व (INS Jalashwa) ने श्रीलंका में फंसे 700 भारतीयों को भारत वापस पहुंचा दिया है. कोलंबो से आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतिकोरीन पहुंच चुका है.
वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय नौसेना ऑपरेशन समुद्र सेतू के माध्यम से कई शिप्स के माध्यम से अलग-अलग देशों से हजारों भारतियों को वापस ले रही है. आईएनएस जलाश्व को पिछली बार साल 2017 के मई महिने में श्रीलंका में आए भीषण बाढ़ के वक्त मदद पहुंचाने के लिए भेजा गया था.
इस मौके पर श्रीलंका में भारत के उच्चातुक गोपाल बागले ने वापस लौट रहे सभी भारतियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और श्रीलंकाई सरकार का शुक्रिया अदा किया.
भारतीय नौसेना ने बनाई कम लागत वाली PPE किट, सभी मानकों पर टेस्ट हुआ सफल