Indian Navy: भारतीय नौसेना से रिटायर हुए INS निशंक और INS अक्षय, 32 सालों तक दी सेवाएं
Indian Navy News: भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को INS निशंक और INS अक्षय को रिटायर कर दिया है. दोनों बीते 32 सालों से एक्टिव थे और भारतीय तटीय सीमा पर तैनात होकर अपनी सेवा दे रहे थे.
INS Nishank and Akshay Retired: भारतीय नौसेना के दो कॉर्वेट युद्धपोत INS निशंक और INS अक्षय शुक्रवार को रिटार्यड हो गए हैं. यह दोनों जहाज भारतीय नौसेना में बीते 32 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. ऑपरेशन तलवार और ऑपरेशन पराक्रम में इन्होंने हिस्सा लिया था. मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक पारंपरिक समारोह के दौरान 22 मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन INS निशंक और 23 पैट्रोल वेसल स्क्वाड्रन INS अक्षय को सेवामुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही इनका नौसेना में 32 सालों से चला आ रहा सफर समाप्त हो गया है.
आईएनएस निशंक और आईएनएस अक्षय को जॉर्जिया के पोटी शिपयार्ड में बनाया गया था. आईएनएस निशंक एक हाई स्पीड मिसाइल क्राफ्ट है जिसे 12 सितंबर, 1989 को कमीशन किया गया था. वहीं इसके एक साल बाद आईएनएस अक्षय को 10 दिसंबर, 1990 में भारतीय नौसेना का हिस्सा बनाया गया था.
INS Akshay & Nishank decommissioned today after rendering 32 yrs of glorious service to nation. Ceremony was conducted at Naval Dockyard,Mumbai in a traditional ceremony wherein National Flag,Naval Ensign&Decommissioning Pennant of 2 ships were lowered for the last time at sunset pic.twitter.com/TyIdKnHqXy
— ANI (@ANI) June 3, 2022
कई ऑपरेशन में हुए हैं शामिल
नौसेना की ओर से कहा गया है कि यह दोनों युद्ध पोत बीते 32 सालों से नौसेना के लिए एक्टिव थे. इस दौरान उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन तलवार और 2001 में ऑपरेशन पराक्रम सहित कई नौसैनिक अभियानों में भाग लिया. यहां तक की उरी हमलों के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल था, तब आईएनएस निशंक को तैनात किया गया था.
इन युद्ध पोतों पर काम कर चुके और इसकी कमान संभालने वाले कई अधिकारी इसके डीकमिशनिंग समारोह के दौरान मौजूद रहे. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने 1995-96 तक आईएनएस निशंक की कमान संभाली थी. वहीं मई 1996 में आईएनएस अक्षय की कमान संभालने वाले एम गोपीनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः
Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला