(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INS Ranvir Explosion: आईएनएस रणवीर पर हुए ब्लास्ट मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया ADR, नेवी करेगी मामले की जांच
INS Ranvir Explosion: आईएनएस रणवीर पर हुए ब्लास्ट मामले में मुंबई की कुलाबा पुलिस ने ADR दर्ज किया है. हालांकि इस मामले की जांच नेवी (NAVY) ही करेगी.
Indian navy INS Ranvir explosion Mumbai: आईएनएस रणवीर पर हुए ब्लास्ट में 3 जवानों की मौत और 11 घायल होने के मामले में मुंबई की कुलाबा पुलिस ने ADR दर्ज किया है. हालांकि मुम्बई पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जांच नेवी (NAVY) ही करेगी. नेवी ने पहले ही बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में मंगलवार को विस्फोट हो गया था. इस धमाके में तीन नौ सैनिकों की जान चली गई. वहीं, 11 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद जहाज के चालक दल ने स्थिति को काबू में किया. घायलों को नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों को कोलाबा नेवी नगर के INHS अश्विनी भेजा गया है.
आईएनएस रणवीर भारतीय नौसेना का पोर्ट है. आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. आईएनएस रणवीर में ये किस कारण से धमाका हुआ इसे लेकर नौसेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. धमाके की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने कमिटी बैठा दी है, जो इस बात की जांच करेगी कि ये धमाका कैसे हुआ.
ब्लास्ट में इन 3 जवानों की मौत
अरविंदकुमार महतम सिंह, उम्र 38, रैंक MCPOCOM सिग्नल और संचार (ADR 3/22)
सुरेंद्रकुमार की वालिया, उम्र 47, एमसीपीओपीटी स्पोर्ट्स पीटी मास्टर (एडीआर 4/22)
कृष्णकुमार गोपीराव, उम्र 46, MSPO-1 ASWI एंटीसबमरीन इंस्ट्रक्टर (ADR 5/22)
जानकारी के मुताबिक तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को जेजे अस्पताल ले जाया गया है.
ब्लास्ट में घायल 11 जवान
1) पी वी रेड्डी- उम्र 23
2) योगेशकुमार गुप्ता- उम्र 36
3) गोपाल यादव- उम्र 21
4) शुभम देव- उम्र 20
5) हरिकुमार-उम्र 22
6) शैलेंद्र यादव- उम्र 22
7) तन्मय डार- उम्र 22
8) एल सुरेंद्रजीत सिंह- उम्र 39
9) कोमेंद्रसिंह- उम्र 24
10) कपिल- उम्र 21
11) अविनाश वर्मा- उम्र 22
यह भी पढ़ें.