INS Tarkash: स्वतंत्रता दिवस पर इस देश में तिरंगा लहराएगा आईएनएस तरकश, जानें क्या है प्लान
INS Tarkash: भारतीय नौसेना का गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तरकश आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराएगा.
INS Tarkash in Rio de Janeiro: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तरकश (Guided Missile Warship INS Tarkash) ने भूमध्यसागरीय तैनाती को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है. अब आईएनएस तरकश ने अपने अगले पड़ाव के रूप में लंबी दूरी की यात्रा जारी रखने के लिए अटलांटिक (Atlantic) में प्रवेश कर लिया है.
नौसेना ने जानकारी दी कि ब्राजील (Brazil) के रियो डि जेनेरियो (Rio de Janeiro) में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के खास मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. आईएनएस तरकश राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए ब्राजील के रियो डि जेनेरियो का दौरा कर रहा है. यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 15 अगस्त 2022 को होगा.
#INSTarkash is on passage to South America to visit Rio Di Janeiro, #Brazil & will be hoisting the #NationalFlag🇮🇳 on #15Aug 2022 for #AzadiKaAmritMahotsav.#AKAM @AmritMahotsav @indiainbrazil @DefPROMumbai @mygovindia
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 29, 2022
इससे पहले भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तरकश ने 26 जुलाई को रॉयल मोरक्को नेवल शिप हसन 2, फ्लोरियल क्लास कार्वेट के साथ अटलांटिक में एक समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया था. इस दौरान आईएनएस तरकश ने मैन ओवरबोर्ड ड्रिल, विजिट बोर्ड सर्च एंड सीजर ऑपरेशन, सामरिक युद्धाभ्यास और हेलीकॉप्टर क्रॉस डेक लैंडिंग जैसे अभ्यासों को अंजाम दिया था.
#INSTarkash commences next leg of #IndianNavy's Long Range Overseas Deployment 2022 - enters the #AtlanticOcean.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 29, 2022
Participated in a #MaritimePartnershipExercise with Royal Moroccan Navy Ship Hassan II, a Floreal Class Corvette on 26 Jul 22.#BridgesofFriendship@IN_WNC pic.twitter.com/KZrVB3z7rY
फिलहाल भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपने हालिया बयान में जानकारी दी थी कि गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तरकश (Guided Missile Warship INS Tarkash) को 27 जून से पांच महीने के लिए उसके खास मिशन पर भेजा जा रहा है. इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत ब्राजील (Brazil) के रियो डि जेनेरियो (Rio de Janeiro) में राष्ट्रीय ध्वज फहराना इसकी प्रमुख विशेषता रहेगी. फिलहाल अपने मिशन के दौरान आईएनएस तरकश यूरोप, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के ग्यारह देशों में 14 पोर्ट का दौरा करेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का शिंदे गुट ने तय किया फॉर्मूला, BJP देगी इतने पद
Delhi News: दिल्ली के एलजी ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच ACB को सौंपी, पढ़ें डिटेल