INS Vikramaditya Fire: भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार को कर्नाटक के कारवार बंदरगाह के करीब अरब सागर में ट्रायल के दौरान विक्रमादित्य में ये घटना हुई है. गनीमत ये है कि आग को जल्द बुझा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भारतीय नौसैना के मुताबिक, समुद्र में ट्रायल के दौरान आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गई. विमानवाहक युद्धपोत में मौजूद क्रू-मेम्बर्स ने जहाज में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से किसी तरह आग बुझाई गई. नौसेना के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नौसेना ने मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कारवार नेवल बेस पर विक्रमादित्य का रिफिट हुआ था. रिफिट होने के बाद ही एयरक्राफ्ट कैरियर को समंदर में सोर्टी के लिए ले जाया गया था.
विक्रमादित्य पर तीसरी आग की घटना
पिछले तीन सालों में विक्रमादित्य पर ये तीसरी आग की घटना है. वर्ष 2019 में लगी आग में एक लेफ्टिनेंट कमांडर रैंक के अधिकारी की मौत हो गई थी. 2021 में भी एक मामूली आग की घटना सामने आई थी.
भारत ने वर्ष 2013 में रुस से विक्रमादित्य (Vikramaditya) को खरीदा था. रुसी नौसेना में इसे एडमिरल गोर्शोकोव के नाम से जाना जाता था. भारतीय नौसेना के पास फिलहाल एक ही एयरक्राफ्ट कैरियर है. लेकिन अगले महीने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रांत भी भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े का हिस्सा बन जाएगा. सोमवार को नौसेना के कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस बात का ऐलान किया था.