INS Vikrant Update: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में आज पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant ) को शामिल कर लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक कार्यक्रम में इसे देश को समर्पित किया. इस पोत के आधिकारिक तौर पर शामिल होने से नौसेना की ताकत दोगुनी हो गई है. इस अवसपर पर पीएम मोदी के अलावा नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस British High Commissioner To India Alex Ellis) भी उपस्थित थे. 


ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बड़े विमानवाहक पोत के फ्लाइट डेक से एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आईएनएस विक्रांत के कमीशन पर वहां उपस्थित होने के लिए खुद को सम्मानित महसूस किया. उन्होंने इसे भारतीय नौसेना के लिए एक महान दिन करार दिया. 






आईएनएस विक्रांत के निर्माण में लगे 17 साल


बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को नौसेना का दूसरा परिचालन विमान वाहक और भारत में अबतक का सबसे बड़ा युद्धपोत शिपयार्ड में कमीशन किया. आईएनएस विक्रांत के निर्माण में 17 साल का समय लगा और जिसे कई परीक्षणों के बाद आज नौसेना के सौंपा दिया गया.  


नौसेना के नए ध्वज किया गया अनावरण


इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के नए झंडे का भी अनावरण किया. भारतीय नौसेना के वर्तमान ध्वज के ऊपरी बाएं कोने पर तिरंगे के साथ सेंट जॉर्ज क्रॉस है. नौसेना के नए ध्वज में मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज को सम्मान देते हुए एक नया डिजाइन अपनाया गया है, जिनके पास नौसेना का बेड़ा था. पीएम मोदी ने आईएनस विक्रांत को नौसेना को समर्पित करने से पहले कहा कि आज तक भारतीय नौसेना के झंडों में गुलामी की निशानी थी, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित एक नए के साथ बदल दिया गया है.  


पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हो गया है जो स्वदेशी तकनीक से इतने बड़े विमानवाहक पोत का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा यह स्वदेशी क्षमता, स्वदेशी संसाधनों और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है. 


इसे भी पढ़ेंः-


समंदर में तैरता किला INS Vikrant क्यों है खास? 10 प्वाइंट्स में जानें कैसे भारत की बढ़ेगी ताकत


Pilot Strike: जर्मनी में पायलटों की हड़ताल से मचा हड़कंप, 800 फ्लाइट्स कैंसिल, 1 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित