COVID-19: तमिलनाडु में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 का पहला मामला सामने आया
COVID-19: महिला के संपर्क में आने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा. स्वास्थ्य सचिव और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की और वह ठीक थी. उन्हें टीके की दोनों खुराक लगाई गई थी
COVID-19: कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट का सब वेरिएंट बीए.4 भारत में भी दस्तक दे चुका है. इसके पहले मामले की पुष्टि हैदराबाद के एक इलाके में हुई थी, अब रविवार को तमिलनाडु में भी इस वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली. हाल में एक युवती के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद ओमिक्रोन बीए.4 स्वरूप के पहले मामले की सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नये स्वरूप की पहचान के बाद लोगों से नहीं घबराने की अपील की. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि 19 वर्षीय एक लड़की नये स्वरूप से संक्रमित पाई गई थी और वह अब ठीक हो रही है.
सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा, "महिला के संपर्क में आने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा. स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की और वह ठीक थी. उन्हें टीके की दोनों खुराक लगाई गई थी. इसलिए किसी भी प्रकार के कोरोना वायरस स्वरूप से खुद को बचाने के लिए, हम जनता से अपील करते हैं कि 12 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण शिविर में टीका लगवायें."
तमिलनाडु में BA.4 सब-वेरिएंट की पहली मरीज
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु में BA.4 सब-वेरिएंट की पहली मरीज चेनिया से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित चेंगलपट्टू के नवलूर गांव से मिली है. इसके दो दिन पहले शुक्रवार को हैदराबाद में BA.4 सब-वेरिएंट का देश में पहला मामला दर्ज किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, BA.4 सब-वेरिएंट के पहले मामले का पता लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद की यात्रा करने वाले यात्रियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है.
सोमवार को INSACOG जारी करेगा पहला स्वास्थ्य बुलेटिन
सोमवार 23 मई को भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) इस मामले पर बुलेटिन जारी करेगा. दुनिया में BA.4 सब-वेरिएंट का पहला मरीज 10 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका में मिला था. तब से यह सभी दक्षिण अफ्रीकी प्रांतों में पाया गया है. हालांकि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि वेरिएंट BA.4 या BA.5 से संक्रमित होने के बाद लोगों में ज्यादा गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं. कोविड के इन नए रूपों पर वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार पर वे मजबूत इम्यूनिटी की वजह से बच जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में घर में मिले मां-बेटियों के शव, गेट पर लगा था वार्निंग नोट- अंदर आने पर लाइटर न जलाएं
Stunt Video: अजय देवगन स्टाइल में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर भेजा हवालात