Worli Hit And Run Case: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार (7 जुलाई 2024) को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया था. इस भीषण हादसे के चलते महिला की मौत हो गई. जबकि, कार चलाने वाला शख्स घटनास्थल से फरार हो गया. लगभग 72 घंटे की लुका-छिपी के बाद आखिरकार मिहिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. जनिए मिहिर शाह को पुलिस ने कैसे दबोचा?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन तक का समय लगा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इतना समय इसलिए लगा क्योंकि आरोपी मिहिर शाह ने अपनी मां और बहनों के साथ मिलकर अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे. हालांकि पुलिस कार नंबर के आधार पर परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुंबई पुलिस ने मिहिर के दोस्त का फोन नंबर भी सर्विलांस में डाल रखा था और यहीं से पुलिस को मिहिर का सुराग मिला.
72 घंटे बाद कैसे पुलिस की गिरफ्त में आया मिहिर शाह?
मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपी मिहिर शाह अपने परिवार से अलग होकर अपने दोस्त के साथ मुंबई से करीब 65 किलोमीटर दूर विरार आ गया था. इस दौरान उसके दोस्त ने सुबह 15 मिनट के लिए फोन खोला, वैसे ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई, जिसके बाद मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक आरोपी मिहिर शाह की मां और बहनों सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
रविवार (7 जुलाई 2024) की सुबह मुंबई के वर्ली इलाकें में मछली बेचने वाले जोड़े प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी थी. जिसमें 24 साल का युवक कथित तौर पर उस समय गाड़ी चला रहा था, जबकि उसका ड्राइवर राजर्षि बिदावत यात्री सीट पर बैठा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने महिला को करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटा.
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस का कहना था कि आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत ने सीट बदल ली और कार को पीछे करते हुए पीड़ित को फिर से कुचल दिया. इसके बाद वे तेजी से भाग गए और इसके बाद से मिहिर शाह फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी.
जानिए कौन है मिहिर शाह?
मिहिर शाह महाराष्ट्र के पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के नेता राजेश शाह का बेटा है. वहीं, आरोपी मिहिर ने एक्सीडेंट के बाद अपने पिता को फोन किया, जिन्होंने उसे भागने के लिए कहा. इस दौरान राजेश शाह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच कर बीएमडब्ल्यू को खींचने की योजना बना रहा था, लेकिन कावेरी नखवा के पति द्वारा सतर्क की गई एक गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे और ड्राइवर बिदावत को पकड़ लिया.
हालांकि, पुलिस ने राजेश शाह और बिदावत को कल मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, राजेश शाह पर कथित तौर पर गलत सूचना देने और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया था.