Prashant Kishor will not join Congress: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में नहीं शामिल हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई दौर की बैठक करने के बाद प्रशांत किशोर को कांग्रेस का ऑफर पसंद नहीं आया. 16 अप्रैल से अब तक प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा बार मीटिंग हुई, लेकिन नतीजा जीरो निकला और प्रशांत किशोर ने हाथ का साथ नहीं थामने का फैसला लिया. प्रशांत किशोर के कांग्रेस से नहीं जुड़ने की जानकारी सबसे पहले पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी. 


उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन और उनसे चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और उन्हें पार्टी में तय जिम्मेदारी के साथ शामिल होने का न्योता दिया. उन्होंने इनकार कर दिया. हम उनकी कोशिशों और उनकी सलाह की सराहना करते हैं. 






सूत्रों के हवाले से abp न्यूज को खबर मिली है कि जिस एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप की बात सुरजेवाला कर रहे हैं, प्रशांत किशोर को इस ही ग्रुप का सदस्य बनने का ऑफर मिला था जो उन्होंने ठुकरा दिया. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व के साथ प्रशांत किशोर की किसी बड़े पद को लेकर बात चल रही थी इसीलिए महज एक कमिटी का सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव पीके को रास नहीं आया.






ऑफर से इंकार पर प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट किया और कहा कि मैंने कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस को अभी मुझसे ज्यादा इस वक्त पार्टी का नेतृत्व करने वाले और सामूहिक इच्छा शक्ति की जरूरत है. पद के अलावा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच उनका संगठन ipac आ रहा था. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रशांत किशोर के उन नेताओं और पार्टियों से अच्छे रिश्ते हैं जहां कांग्रेस का उससे सीधा मुकाबला है.


ये भी पढ़ें- Corona Cases: कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच आज पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, सीएम ममता बनर्जी भी होंगी शामिल


Shimla Fire Broke Out: शिमला में HRTC की धाली वर्कशॉप में भयानक आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुई घटना