एक्सप्लोरर
Advertisement
Inside Story: 2024 के लिए किस राज्य में क्या करेंगे प्रशांत किशोर? क्या है प्लान?
PK's 2024 Plan: सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में प्रशांत किशोर ने ये सलाह भी दी कि कांग्रेस को उन राज्यों में दूसरे सहयोगी दलों से गठबंधन करना चाहिए, जहां-जहां कांग्रेस कमज़ोर है.
PK's 2024 Plan: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक में शामिल होकर कुशल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सभी को चौंका दिया. बैठक में प्रशांत किशोर ने 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर तो अपनी सलाह दी हीं, मगर राज्यों में गठबंधन को लेकर जो प्रशांत किशोर ने कहा वो भी कम दिलचस्प नहीं है.
दूसरे सहयोगी दलों से गठबंधन करे कांग्रेस- पीके
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के साथ हुई बैठक में प्रशांत किशोर ने ये सलाह भी दी कि कांग्रेस को उन राज्यों में दूसरे सहयोगी दलों से गठबंधन करना चाहिए, जहां-जहां कांग्रेस कमज़ोर है. मगर सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर ने बिहार के संदर्भ में जो राय रखी वो बड़ी दिलचस्प है. सूत्रों के मुताबिक़ प्रशांत किशोर ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन के विरूद्ध अपनी राय व्यक्त की और तर्क ये दिया कि इससे गैर यादव वोट दूर हो जाता है.
यही नहीं, प्रशांत किशोर ने कई कांग्रेस नेताओं के सांप्रदायिक धुर्विकरण के तर्क को भी नकार दिया और कहा बीजेपी की जीत की वजह सांप्रदायिक धुर्विकरण नहीं है. सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर की बातों पर राहुल गांधी ने भी कई बार सहमती जताई. प्रशांत किशोर ने यूपी में अकेले चलने और बंगाल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में गठजोड़ की हीं पैरवी की.
प्रशांत किशोर की एन्ट्री के बाद विपक्षी नेताओं की साझा अपील
सबसे दिलचस्प बात ये कि प्रशांत किशोर की एन्ट्री का सीधा असर शाम होते होते सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के तमाम विपक्षी नेताओं की साझा अपील में नज़र आया, जिसमें सोनिया गांधी और शरद पवार के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हस्ताक्षर किया. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से गांधी परिवार और ममता बनर्जी के रिश्ते अच्छा नहीं चल रहे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion