खतरनाक सीरियल किलर रमन राघव को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर की 92 साल की उम्र में हुई मौत
40 से ज्यादा लोगों की हत्या करने वाला रमन राघव इतना खतरनाक था कि लोग भी उससे डरते थेरमन राघव को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर ऐलेक्स फियालोह का शनिवार को निधन हो गया
खतरनाक और खूंखार माने जाने वाले सीरियल किलर रमन राघव को कौन नहीं जानता है. 40 से ज्यादा लोगों की हत्या करने वाला रमन राघव इतना खतरनाक था कि लोग भी उससे बहुत डरते थे. अलग-अलग जांच एजेंसियों के अनुसार, रमन राघव ने 41 लोगों की हत्या कर दी थी. कुछ साल पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने राघव पर एक फिल्म भी बनाई थी जिसमें उसके बारे में डिटेल से बताया गया था. वहीं, रमन राघव को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर ऐलेक्स फियालोह का शनिवार को निधन हो गया. वे 92 साल के थे.
साल 1968 में इंस्पेक्टर ऐलेक्स फियालोह ने रमन राघव को गिरफ्तार किया था. उस समय पुलिस विभाग द्वारा बड़ी कामयाबी मिलना बताया गया था. वहीं, विभाग ने खुश होकर इंस्पेक्टर को इनाम भी दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के तिन्नेवेली जिले में साल 1929 में राघव का जन्म हुआ था. राघव का नाम भी काफी समय तक किसी को पता नहीं चल सका.
राघव ने 1943 में अपनी बहन की बेटी से की थी शादी
राघव ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था. बताया जाता है कि उसने सिर्फ पांचवी क्लास तक की पढाई की थी. वहीं, बहुत कम उम्र में उसने अपना घर छोड़ दिया था, उसके बाद वो मुंबई आ गया जहां से उसने अपराध की दुनिया में अपनी पैठ जमाई. साल 1943 में उसने अपनी बहन की बेटी से शादी कर ली. साल 1943 में जब वो जेल गया तो उसकी पत्नी से किसी ने जबरदस्ती शादी कर ली लेकिन उसने अपने दूसरे पति को छोड़ दिया. ऐसा कहा जाता है कि वो लंबे समय तक जिंदा नहीं रह सकी. बच्चे को जन्म देने के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं, फांसी की सजा मिलने के बाद साल 1995 में रमन की ससून अस्पताल में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें :-
जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारत सख्त, पाकिस्तान हाई कमिशन को किया तलब