बीजेपी की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की प्रेरक कहानियां अब ‘नमो ऐप’पर- पीएम मोदी
NaMo App: पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और कई राज्यों में सेवा करने का जो मौका मिला है वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से ही संभव हो पाया है.
NaMo App: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले कार्यकर्ताओं को अब पार्टी और अच्छा करने के लिए उत्साहित करेगी. आम जन के बीच लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं के जीवन से जुड़ी प्रेरक कहानियां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ‘नमो ऐप’ पर उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी को कई राज्यों और केंद्र में सेवा करने का मौका मिला है.
''समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से है बीजेपी''
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और कई राज्यों में सेवा करने का जो मौका मिला है वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से ही संभव हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को खुद सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा कि इसके लिए इस ऐप पर ‘कमल पुष्प’ नाम से एक खंड बनाया गया है. उन्होंने कहा, ''जनता के आशीर्वाद से बीजेपी को विभिन्न राज्यों और केंद्र में आम लोगों की सेवा करने का मौका मिला है और जनता के इस विश्वास का एक प्रमुख कारण पार्टी और राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं की कई पीढ़ियों की उत्कृष्ट भूमिका है''
With the blessings of the people, @BJP4India has got the opportunity to serve across several states and at the Centre. A key reason behind this trust of people is the stellar role played by generations of Karyakartas who have devoted their lives to the Party and nation building.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2021
नमो ऐप में ‘कमल पुष्प’नाम का एक खंड
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘नमो ऐप में एक ‘कमल पुष्प’ नाम का खंड है, जो जन संघ से लेकर वर्तमान तक पार्टी की विचारधारा को लोकप्रिय बनाने वाले कार्यकर्ताओं की प्रेरक कहानियों के बारे में जानने और उसे साझा करने का मौका देता है.’’उन्होंने लोगों से इस खंड में योगदान देकर ‘कमल पुष्प’ को समृद्ध बनाने का आह्वान किया.
The NaMo App has a very interesting section known as ‘Kamal Pushp’ that gives you the opportunity to share and know about inspiring Party Karyakartas from the Jana Sangh days to the present, who toiled to popularise our ideology. Do contribute and enrich this section.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2021
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए जीवन समर्पित कर देने वाले कुछ कार्यकर्ताओं की कहानी भी साझा की, जिनमें उत्तराखंड के पंडित देवेंद्र शास्त्री और कर्नाटक के एस मल्लिकार्जुनैया शामिल हैं. शास्त्री जन संघ के सह संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं जबकि मल्लिकार्जुनैया कर्नाटक के तुमकुर से सांसद और लोकसभा के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
Madhya Pradesh: वेब सीरीज आश्रम-3 के विवाद पर अब बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किया ये एलान