Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर में इंस्टाग्राम रहा डाउन, यूजर्स को आयी दिक्कत, सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन
सोशल मीडिया का इंस्टााग्राम प्लेटफॉर्म मंगलवार देर रात डाउन हो गया जिसके चलते करोड़ों यूजर्स परेशान रहे.
Instagram Down: सोशल मीडिया का इंस्टााग्राम प्लेटफॉर्म मंगलवार देर रात डाउन हो गया जिसके चलते करोड़ों यूजर्स परेशान रहे. जानकारी के मुताबिक, करीब रात 10.40 बजे इंस्टाग्राम डाउन रहा. यूजर्स को प्रोफाइल पेज समेत होम फीड में दिक्कत आ रही थी.
भारत समेत दुनियाभर में यूजर इंस्टाग्राम फीड रीफ्रेश नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, कुछ मिनटों बाद ये ठीक हो गया और यूजर्स पहले की तरह इंस्टाग्राम को यूज करने लगे. वहीं, इस बीच इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रिया ट्विटर पर देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा, 'आपका वाईफाई डाउन नहीं बल्कि इंस्टाग्राम डाउन है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम डाउन हो गया है चलो अब मैं जल्दी सो जाऊंगा...'
It's not your wifi that's down, it's Instagram down once again.#Instagram #instagramdown pic.twitter.com/VTeh34YxbO
— Rashu🌸👻 (@cheeseismyacid) April 19, 2022
Me every time Insta gets down #instadown #Instagram #instagramdown pic.twitter.com/3BsphUGbuS
— Cric Meme (@meme_cric) April 19, 2022
पहले भी कई बार इंंस्टाग्राम हुआ है डाउन
बता दें, इंस्टाग्राम पहले भी कई बार डाउन हो चुका है. यूजर्स को इस दौरान फीड लोड करने में दिक्कत आती है. यूजर्स फोटो, वीडियो या लाइव जैसी चीज़े प्लेटफॉर्म पर नहीं कर पाते हैं. ये दिक्कत कई बार कुछ मिनटों में ठीक हो जाती है तो कई बार घंटे यूजर्स इससे परेशान रहते हैं.
यह भी पढ़ें.