Instagram Influencer Kajal Kiran Kicks Dog: काजल किरण (ikajalofficial_91) नाम की एक कथित इंस्टाग्राम (Instagram) इन्फ्लुएंसर का कथित पशु हिंसा (Animal Abuse) वीडियो वायरल हो रहा है. काजल किरण के इंस्टा अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया गया और उसकी जगह अब कुत्तों को खाना खिलाने वाले वीडियो पोस्ट कर दिए गए लेकिन ट्विटर पर वह वीडियो अब भी देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स महिला के प्रति खासी नाराजगी जता रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर काजल किरण के करीब 1 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं. कुत्ते को लात मारने वाला वीडियो सामने आने के बाद काजल किरण के बाकी वीडियो पर भी लोग नाराजगी भरे कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने पर मांगी मांफी
वीडियो को लेकर भड़के लोगों की प्रतिक्रियाएं देख काजल किरण ने माफी मांगी है. उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिये बताने की कोशिश की है कि वह एक पशु प्रेमी हैं. बेजुबान के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने पर उन्होंने कहा है कि दिल्ली-मुंबई में ऐसी भाषा बहुत कॉमन है.
काजल किरण ने क्या कहा
इंस्टाग्राम पर माफी मांगने वाले वीडियो में काजल किरण ने कहा, ''पता है कि कल जो कुछ हुआ है वो सोचा समझा नहीं था. मैं एनिमल से बहुत प्यार करती हूं. मैंने डॉगी को प्यार करने की कोशिश की पर वो मेरे करीब आया तो मैं डर गई तो मैंने उसको किक कर दिया. लैंगुएज गंदी थी, इसके लिए मैं रियली सॉरी सबको बोलना चाहती हूं. आप लोगों को मालूम है कि डेल्ही-मुंबई की लैंगुएज.. छूटते ही मुंह से गाली निकलती है But this is a wrong, लेकिन ऐसा नहीं है.. मैं भी एनिमल से बहुत प्यार करती हूं और मैं अपने आसपास के हर किसी से प्यार करती हूं लेकिन आप लोगों को वीडियो से जो तकलीफ हुई है, उसके लिए मैं रियली सॉरी बोलना चाहती हूं, मेरा ऐसा कुछ भी सोचा-समझा नहीं था.''
इंस्टाग्राम वीडियो के जरिये माफीनामे में काजल किरण ने आगे कहा, ''मुझे आप लोगों का हेट लेकर नहीं चलना, आप लोगों का लव लेकर चलना है.. मुझे आप लोगों की नफरत नहीं चाहिए, मुझे आप लोगों का प्यार चाहिए और आप लोगों का राइट बनता है कि अगर मैं कुछ गलती करूं तो आप लोग मुझे बोलो.''
NGO ने जताई नाराजगी
एनीमल होप एंड वेलनेस नाम की एक एनजीओ ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया, ''वह मजाक का काम नहीं था, घिनौना काम था. मुझे लगता है कि यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए मनोरंजक था लेकिन हममें से बहुत लोगों के लिए नहीं. आपने असली रंग दिखा दिया है, इसलिए ऐसा इंसान होने का नाटक न करें जो आप नहीं है. सुनिश्चित करें कि अब से आप किसी भी जानवर के पास नहीं जाएंगी, इससे वे ज्यादा बेहतर रहेंगे.
गायक जान कुमार सानू ने माफी को बताया झूठा
गायक जान कुमार सानू ने काजल किरण के अकाउंट को रिपोर्ट करने की अपील की और कहा कि महिला को कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि 'डर गई' यह क्या होता है? आप दो मिनट के चीप फेम के लिए किसी बेजुबान जानवर के साथ ऐसा नहीं कर सकते. अगर कोई आपके साथ ऐसा बर्ताव करे तो कैसा लगेगा? इसी तरह और भी यूजर्स काजल किरण के बर्ताव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-