इंस्टाग्राम स्टार श्रद्धा जैन ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, सोशल मीडिया पर छा गया पीएम मोदी का रिएक्शन
Shraddha Jain Meeting With PM Modi: सोशल मीडिया पर अपने वीडियो से लोगों को हंसाने वाली श्रद्धा जैन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.
Shraddha Jain Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में कर्नाटक दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर्स से मुलाकात की. इसी कड़ी में उनकी मुलाकात सोशल मीडिया की स्टार कॉमेडियन श्रद्धा जैन के साथ भी हुई. ये मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि श्रद्धा से मिलते ही पीएम मोदी ने एक प्रतिक्रिया दी जिसकी चर्चा जोरों पर है.
इस मुलाकात की तस्वीरें श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जो अब वायरल हो रही हैं. श्रद्धा ने इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताया है. इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि मिलते ही पीएम मोदी ने उनसे 'अय्यो' कहा. दरअसल, श्रद्धा जैन सोशल मीडिया स्टार हैं और इंस्टाग्राम के साथ साथ ट्विटर पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में कॉरपोरेट सेक्टर में लोगों की छंटनी को लेकर उन्होंने एक वीडियो डाला था जो खूब वायरल हुआ. वो इतनी फेमस हो चुकी हैं कि जब पीएम मोदी उनसे मिले तो तुरंत पहचान गए और देखते ही बोले- अय्यो!
क्या कहा श्रद्धा ने?
श्रद्धा ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात! इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमने हाथ मिलाया. जैसे ही पीएम मोदी से मैं मिली. उन्होंने तुरंत कहा, 'अय्यो'. श्रद्धा ने बताया कि यह सुनकर मुझे एक बार अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री ने मुझे पेट वर्ड 'अय्यो' के नाम से पहचाना. उन्होंने कहा कि यह सुनकर मैं हक्का-बक्का रह गई.' श्रद्धा जैन ने बताया कि अय्यो मेरा का सोशल मीडिया अकाउंट है. सोशल मीडिया पर मेरा नाम 'अय्यो श्रद्धा' है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी कहा है.
Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!’.
— Aiyyo Shraddha (@AiyyoShraddha) February 13, 2023
I am not blinking, that’s my ‘O My Jod, he really said that, this is really happening!!!!’ look. Thank you @PMOIndia! pic.twitter.com/zBYexcy1I2
सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रद्धा जैन के वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल होते हैं. हाल ही में श्रद्धा का एचआर इंटरव्यू वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी यह वीडियो शेयर किया था. श्रद्धा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 लाख फॉलोअर्स हैं. ट्विटर पर उनके 72 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर भी उनका चैनल काफी हिट है.