दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनज़र श्मशान घाटों के लिए रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस बात की जानकारी उत्तरी दिल्ली महापौर जय प्रकाश ने दी है.


उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शमशान घाटों के लिए रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली व केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष बनाने का निर्णय किया है.


किस श्मशानघाट में शवदाह के लिए कितनी जगह उपलब्ध है जानकारी प्राप्त की जा सकेगी


इस प्रणाली के माध्यम से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में सभी छोटे बड़े श्मशान घाटों को इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से जोड़ा जाएगा. रीयल टाइम मॉनिटरिंग प्रणाली के माध्यम से नागरिक किस श्मशानघाट में शवदाह के लिए कितनी जगह उपलब्ध है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.


कब्रिस्तानों के लिए भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं


इसी तरह की एक इंटीग्रेटेड प्रणाली कब्रिस्तानों के लिए भी बनाने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस प्रणाली के विकसित होने के बाद नागरिकों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सभी श्मशान घाटों की जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध होगी.


निगम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में रोहिणी सेक्टर 16 के श्मशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 30 अतिरिक्त प्लैटफ़ॉर्म और पश्चिम विहार स्थित शमशान घाट में कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए 50 अतिरिक्त प्लैटफ़ॉर्म तैयार कर दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें.


दवा दुकानों में नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बताया टीका लेने के बाद कितने हुए पॉजिटिव