(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Forecast: दिल्ली, NCR समेत उत्तरी भारत में कल तक बारिश, तेज हवा और बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर तक पहुंच सकती है.गर्मी की दस्तक के बीच मौसम में परिवर्तन ना होने के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
Weather Forecast: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवा का सिलसिला गुरुवार से ही जारी है. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार तक लोगों को ऐसे ही हालात का सामना करना होगा. भारत के उत्तरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा.
गर्मी की दस्तक के बीच मौसम के बदलाव ने लोगों को फिर कंबल निकालने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है. इस दौरान गरज के साथ बारिश और तेज हवा के झोंके का सामना लोगों को करना होगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आंधी और बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हवा की गति 50 किलोमीटर तक पहुंच सकती है. आंधी-तूफान के चलते बिजली के तार और पेड़ पौधे भी प्रभावित होंगे.
मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण नजर आ रहा है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस साल का ये सबसे जबरदस्त पश्चिमी विक्षोभ है. जिसके कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आने की बात कही गई है. ये पश्चिमी विक्षोभ इस महीने का तीसरा होगा. इससे 10 मार्च की रात तक भारत के उत्तरी इलाकों प्रभावित रहेंगे. पश्चिमी हिमालयी इलाके में 7 मार्च तक बारिश और बर्फबारी होगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 5-6 मार्च तक सामान्य बारिश होने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी