कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए अंतर मंत्रालयी (Inter Ministerial) केन्द्रीय दल ने कहा है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर देश में सबसे अधिक 12.8 प्रतिशत है. अंतर मंत्रालयी केन्द्रीय दल (आईएमसीटी) के सदस्य अपूर्व चंद्रा ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को चिट्ठी लिखी है.

चंद्रा ने पत्र में कहा, ‘‘यह उच्च मृत्यु दर जांच में कमी अैर कमजोर निगरानी को दर्शाती है.’’ उन्होंने कहा कि मेडिकल बुलेटिन में राज्य द्वारा बताए गए कोविड-19 के मामलों और केन्द्र सरकार को दी गई जानकारी में अंतर है.

अपूर्व चंद्रा के नेतृत्व में दल 2 सप्ताह शहर में बिताने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अब तक 963 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 151 लोग ठीक हुए हैं. 35 लोगों की मौत हुई है.

देश में COVID 19 से संक्रमित कुल लोगों की संख्या की बात करें तो 42533 है. इनमें से 11707 ठीक हुए हैं और 1373 लोगों की मौत हुई है.


ये भी पढ़े.

लॉकडाउन के दौरान फंसे लोग घर पहुंचने की आस लेकर सड़कों पर निकले 

एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, MP सरकार देगी राज्य के मजदूरों का ट्रेन किराया